{"_id":"6931f68a748fb7f5140ef956","slug":"bike-rider-falls-headlong-on-highway-dies-hathras-news-c-56-1-hts1004-141226-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: हाईवे पर सिर के बल गिरा बाइक सवार, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: हाईवे पर सिर के बल गिरा बाइक सवार, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बुधवार की रात अनियंत्रित बाइक से गिरकर सुनील (32) की मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगना उनकी जान जाने का कारण बना। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
आगरा जिले के बरहन निवासी सुनील (32) पुत्र प्रेमपाल बुधवार को इगलास रोड स्थित गांव नगला बुधू में त्रियोदशी संस्कार में शामिल होने आए थे। रात को वह बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हतीसा पुल के पास सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक अनियंत्रित हो गई। वह सीधे सड़क पर सिर के बल गिरे।
पत्थर सिर पर लगने से उन्हें काफी चोट आई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों की मदद से सुनील को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। देर रात जिला अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग शव देख बदहवास हो गए। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण युवक की गिरकर मौत हुई है।
Trending Videos
आगरा जिले के बरहन निवासी सुनील (32) पुत्र प्रेमपाल बुधवार को इगलास रोड स्थित गांव नगला बुधू में त्रियोदशी संस्कार में शामिल होने आए थे। रात को वह बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हतीसा पुल के पास सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक अनियंत्रित हो गई। वह सीधे सड़क पर सिर के बल गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्थर सिर पर लगने से उन्हें काफी चोट आई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों की मदद से सुनील को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। देर रात जिला अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग शव देख बदहवास हो गए। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण युवक की गिरकर मौत हुई है।