Hathras: जागी नगर पालिका, अब होगी 11 ओवरहेड टैंकों की सफाई, लीकेज ठीक करने उतरी टीम
हाथरस नगर पालिका परिषद के शहर में 11 ओवरहेड टैंक है। शहर के चारों ओर बने इन टैंकों से 38 हजार कनेक्शनों को पानी दिया जा रहा है। इन ओवरहेड टैंक को सात सीडब्ल्यूआर से पानी मिलता है। इन टैंकों की पिछले एक साल से सफाई नहीं हुई है।
विस्तार
इंदौर में दूषित पेयजल से हुई हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना के डर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हाथ-पैर मारे जा रहे हैं। लीकेज ठीक करने के साथ ही अब एक साल बाद शहर के ओवरहेड टैंक व क्लीन वाटर रिजर्वायर (सीडबल्यूआर) की पालिका को सुध आई है।
कार्रवाई के डर से आनन-फानन टेंडर निकाले जा रहे हैं, जिससे समय रहते इनकी सफाई कराई जा सके। हाथरस नगर पालिका परिषद के शहर में 11 ओवरहेड टैंक है। शहर के चारों ओर बने इन टैंकों से 38 हजार कनेक्शनों को पानी दिया जा रहा है। इन ओवरहेड टैंक को सात सीडब्ल्यूआर से पानी मिलता है।
इन टैंकों की पिछले एक साल से सफाई नहीं हुई है। पालिका का दावा है कि पिछले वर्ष जनवरी से मार्च तक इन टैंकों की सफाई हुई थी। नियमानुसार इन टैंकों की नियमित अंतराल पर सफाई और क्लोरीनेशन होना अनिवार्य है, ताकि जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके। इंदौर की घटना के बाद शासन की सख्ती को देखते हुए अब पालिका प्रशासन ने आनन-फानन सफाई का टेंडर निकाला है।
लीकेज ठीक करने उतरी टीम
टैंक की गंदगी के साथ अभी लीकेज की समस्या दूर नहीं हुई है। शनिवार से नगर पालिका की टीम इस काम में लगी हुई है। बृहस्पतिवार को सर्कुलर रोड पर पांच कनेक्शन बंद किए गए और इन्हें दूसरे कनेक्शन दिए गए। यह क्रम अभी जारी है। शहर की कई गलियों में अभी पाइपलाइन नाले-नालियों से होकर गुजर रही हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को भी नगर पालिका ने मुनादी कराई और क्षतिग्रस्त कनेक्शन की जानकारी देने की अपील की।
टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही ओवरहेड टैंक व सीडब्ल्यूआर की सफाई कराई जाएगी। क्षतिग्रस्त कनेक्शन ठीक किए जा रहे हैं। फिलहाल 90 फीसदी तक शिकायतें दूर कर दी गईं हैं। टीमें लगी हुईं हैं। -रोहित सिंह, ईओ नगर पालिका हाथरस