सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Recruitment of teacher's certificates for fraud in recruitment

भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोपी शिक्षक के प्रमाणपत्रों की फिर होगी जांच

क्राइम न्यूज डेस्क, अमर उजाला ब्यूरो, हाथरस। Updated Thu, 26 Jul 2018 12:17 AM IST
विज्ञापन
Recruitment of teacher's certificates for fraud in recruitment
teacher
विज्ञापन
एसटीएफ के छापे में फर्जी शिक्षक भर्ती कराने के आरोप में पकड़े गए राजकीय हाईस्कूल मोहरिया हाथरस में तैनात शिक्षक चितानंद उर्फ चेतन के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का विभाग फिर से सत्यापन कराएगा। डीआईओएस सुनील कुमार ने इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल को पत्र भेज दिया है।  
Trending Videos


ज्ञात रहे कि राजकीय हाईस्कूल मुहरिया में तैनात शिक्षक चितानंद उर्फ चेतन को एसटीएफ ने मथुरा में गिरफ्तार किया था। वह अपने अन्य साथियों के साथ मथुरा में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसटीएफ ने इस शिक्षक को इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड होने का दावा किया है। उक्त शिक्षक अब भी मेरठ जेल में बंद है। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद विभाग ने पूरे प्रदेश में पिछले सालों में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई शिक्षक भर्तियों की जांच कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मथुरा ने जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस सुनील कुमार को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह उक्त प्रकरण की जांच कर रहे है। 

उन्होंने डीआईओएस से उक्त शिक्षक की पूरी नियुक्ति पत्रावली एवं विभाग में उनकी तैनाती आदि के दौरान प्रस्तुत किए गए सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे इस पूरे प्रकरण में उक्त शिक्षक के बारे में विस्तार से जांच पड़ताल कर आरोप पत्र दाखिल किए जा सके।  
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed