{"_id":"690790791cb1e2a18c048c09","slug":"farmer-body-found-near-railway-line-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: रेलवे लाइन के पास मिला किसान का शव, बाउंड्री के सहारे खड़ी मिली बाइक, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: रेलवे लाइन के पास मिला किसान का शव, बाउंड्री के सहारे खड़ी मिली बाइक, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 02 Nov 2025 10:41 PM IST
सार
सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे वाहन का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गांव राजपुर व हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच 1 नवंबर की रात करीब 11 बजे किसान रामवीर (48) का शव मिला। मोटरसाइकिल रेलवे लाइन की बाउंड्री के सहारे खड़ी मिली तथा सिर में चोट थी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस व परिजन हादसे की आशंका जता रहे हैं।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी रामवीर के बड़े भाई ओमप्रकाश ने बताया कि उनके छोटे भाई किसानी के साथ-साथ मंडी में पल्लेदारी भी करते थे। रात लगभग 10 बजे वह घर से बाइक लेकर हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन अपने बेटे को लेने के लिए निकले थे। उनके चार बेटों में से बड़ा बेटा नोएडा में काम करता है। वह एचएडी ट्रेन से आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन पर उतरने के बाद बेटा काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन रामवीर नहीं आए, फिर वह गांव के ही किसी व्यक्ति से लिफ्ट लेकर गांव की ओर आ रहा था। रास्ते में रेलवे लाइन की बाउंड्री के सहारे उनकी बाइक खड़ी मिली। पिता रामवीर वहीं घायल अवस्था में पड़े थे। सिर व हाथ-पैरों में चोट थी।
बेटे ने गांव में सूचना दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। रात लगभग 12 बजे वह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रामवीर को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है। 2 नवंबर की रात तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे वाहन का पता लगाया जा सके।