{"_id":"6907840e5e6f25a044097121","slug":"hathras-youth-murdered-in-goa-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"'ले आखिरी बार बात कर ले': थार खरीदने गए हाथरस के विधि छात्र की गोवा में हत्या, तीन दबोचे, लालच दे ऐसे ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'ले आखिरी बार बात कर ले': थार खरीदने गए हाथरस के विधि छात्र की गोवा में हत्या, तीन दबोचे, लालच दे ऐसे ली जान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 02 Nov 2025 09:47 PM IST
सार
हाथरस का कपिल घर से थार लेने जाने के लिए गोवा जाने की बात कहकर निकला था। थार खरीद भी ली। कपिल का वहां से फोन आया तो वह घबराया हुआ था और रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहा था, कुछ लोग उसे पीट रहे थे। एक व्यक्ति को यह कहते भी सुना कि ले आखिरी बार बात कर ले। इसके बाद फोन बंद हो गया।
विज्ञापन
मृतक कपिल चौधरी
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सस्ती थार गाड़ी बेचने के नाम पर गोवा बुलाए गए हाथरस के विधि छात्र कपिल चौधरी (20) की वहां लूट के बाद हत्या कर दी गई। 30 अक्तूबर को हत्या के बाद उसका शव गोवा के कोलवले क्षेत्र में फेंक दिया गया। इस घटना में गोवा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शनिवार देर शाम परिजन शव गांव ले आए।
मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना के किसान व प्रापर्टी डीलर श्रीनवास के दो बेटों में बड़ा कपिल चौधरी मथुरा से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। छोटा बेटा रविंद्र उर्फ भोला भी मथुरा में ही पढ़ाई कर रहा है। कपिल के ताऊ रामअवतार के अनुसार कपिल काफी समय से थार खरीदने की बात कर रहा था। इसी बीच वह 27 अक्तूबर की शाम घर से छह लाख रुपये लेकर थार लेने के लिए बस से गोवा गया। 30 अक्तूबर को उसका अपने पिता श्रीनिवास के पास फोन आया और उसने बताया कि उसने गाड़ी खरीद ली है। डीजल के लिए 15 हजार रुपये और डाल दो, जिस पर उन्होंने शाम के समय रुपये कपिल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रामअवतार ने बताया कि इसके बाद रात को फोन आया तो वह घबराया हुआ था और रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहा था, कुछ लोग उसे पीट रहे थे। एक व्यक्ति को यह कहते भी सुना गया कि ले आखिरी बार बात कर ले। इसके बाद फोन बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार रातभर नहीं सो सका। रात को ही गोवा की फ्लाइट बुक की और 31 अक्तूबर की सुबह श्रीनिवास व उनके मथुरा के रिश्तेदार गोवा के लिए निकल गए। वहां जाकर पता चला कि कपिल की हत्या हो चुकी है। गोवा के कोलवले पुलिस स्टेशन में उसका शव अज्ञात में दर्ज मिला। पिता ने पूरी बात पुलिस को बताई। इसके बाद वहां छानबीन शुरू हुई। रामअवतार ने बताया कि पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, जिनमें से तीन लोगों को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थार मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी किराये पर थार बुक कर उसे गोवा से बाहर ले जाने की कहानी बता रहे हैं। मृतकों के परिजनों से अलग जानकारी मिली है, इस दिशा में जांच आगे बढ़ाई जाएगी।-संजीत बी.कांडोलकर,थाना इंचार्ज कोलवले, गोवा