{"_id":"69074ebb15526f689b096c3a","slug":"youth-dies-after-being-hit-by-rotavator-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत, पत्नी बहहवास, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत, पत्नी बहहवास, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 02 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। विक्रम रोटावेटर के पास खड़ा था। अचानक वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। जब तक चालक मशीन बंद करता तब तक देर हो गई थी। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
मृतक विक्रम
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के हसायन अंतर्गत गांव खेड़ा सुल्तानपुर में रोटावेटर की चपेट में आकर युवा किसान की मौत हो गई। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इधर पत्नी बदहवास है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव खेड़ा सुल्तानपुर के लक्ष्मण सिंह के दो बेटों में 27 वर्षीय विक्रम बड़ा था। 2 नवंबर की सुबह वह गेहूं बुवाई की तैयारी कराने के लिए खेत में गया था। खेत में विक्रम के अलावा दो लोग थे। एक ट्रैक्टर चला रहा था। विक्रम रोटावेटर के पास खड़ा था। अचानक वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। जब तक चालक मशीन बंद करता तब तक देर हो गई थी। चपेट में आते ही दोनों युवकों के हाथ-पांव फूल गए। शोर मचाकर आस-पास के खेतों से लोगों को एकत्रित किया। गांव से भी लोग गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची हसायन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। विक्रम अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियों को छोड़कर गया है, जिसमें बड़ी बेटी महज नौ वर्ष की है। एसएचओ हसायन गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।