{"_id":"69073bfc47d9b10af2084a24","slug":"kansa-effigy-beaten-with-sticks-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: भगवान श्रीकृष्ण की निकली शोभायात्रा, कंस के पुतले को लाठी-डंडों से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: भगवान श्रीकृष्ण की निकली शोभायात्रा, कंस के पुतले को लाठी-डंडों से पीटा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 02 Nov 2025 04:40 PM IST
सार
शोभायात्रा बाग बैनीराम से प्रारंभ होकर गोशाला रोड, भूरापीर चौराहा, चक्की बाजार, नयागंज, मोती बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाई खाना, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा होते हुए मैंडू रोड स्थित श्रीकृष्ण चंद्रजी महाराज के भूमि स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।
विज्ञापन
मेंडू रोड बेनीराम बाग पर पीट -पीट कर कंस वध करते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के मेंडू रोड स्थित बाग बैनीराम में ठा. श्रीकृष्ण चंद्रजी महाराज व हनुमानजी महाराज ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव में कंस वध किया गया। इससे पूर्व शहर में धूमधाम के साथ भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा बाग बैनीराम से प्रारंभ होकर गोशाला रोड, भूरापीर चौराहा, चक्की बाजार, नयागंज, मोती बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाई खाना, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा होते हुए मैंडू रोड स्थित श्रीकृष्ण चंद्रजी महाराज के भूमि स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जय घोष करते हुए लाठी-डंडों से कंस के पुतले को पीटा। शोभायात्रा में प्रबंधक तुलसी प्रसाद पोद्दार, अनिरुद्ध पोद्दार, पुनीत, तरुण, शशांक, कमल, पम्मी बांस वाले, पिंटू, अंकुर, पीयूष गर्ग, मनीष आदि मौजूद रहे।