सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Father dies after colliding with a divider

Hathras: सड़क पर बाइक फिसलते ही डिवाइडर से टकराया सिर, मौत, पिता का शव देख बेहोश हुर्ह नौ साल की बेटी

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 02 Nov 2025 04:20 PM IST
सार

गांव सिखरा निवासी देवेश का शव लेकर परिजन जैसे ही घर पहुंचे उनकी नौ साल की बेटी माही अपने पिता का शव देखकर बेहोश हो गई। पत्नी, मां-पिता और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे।

विज्ञापन
Father dies after colliding with a divider
मृतक देवेश की पुत्री को होश में लाने के लिए पानी पिलाती महिला - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सादाबाद कस्बे में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बैजनाथ मंदिर के सामने अचानक सामने आ गए कुत्ते से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसली। बाइक सवार युवक का सिर डिवाइडर से टकराया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है।



सहपऊ के गांव सिखरा निवासी देवेश (40) पुत्र गोकुलचंद्र अपने छोटे भाई शशिकांत की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। 18 दिन बाद उनके भाई की शादी होनी है। फरीदाबाद में कार्ड बांटने के बाद शुक्रवार की रात वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। कस्बे में बैजनाथ मंदिर के सामने अचानक उनकी बाइक के आगे कुत्ता आ गया। उससे बचने में अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर फिसली और बाइक से गिरकर देवेश का सिर सीधे डिवाइडर से टकराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मृतक देवेशइससे सिर पर गंभीर चोट लगी। हादसा होते ही वाहन सवार रुककर पास पहुंचे। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते हुए सीएचसी पहुंचे। एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। लोगों में चर्चा थी कि हेलमेट पहने होते तो शायद सिर पर इतनी गंभीर चोट नहीं लगती।

पिता का शव देख बेहोश हुई नौ साल की बेटी

गांव सिखरा निवासी देवेश का शव लेकर परिजन जैसे ही घर पहुंचे उनकी नौ साल की बेटी माही अपने पिता का शव देखकर बेहोश हो गई। पत्नी, मां-पिता और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे। बहन की शादी हो चुकी है। पिता का कहना था कि वही एक कमाने वाला पुत्र था, वहीं चला गया। गांव के लोग उन्हें ढाढ़स बंधा रहे थे, लेकिन आंसुओं की धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी। कई दिनों से घर-परिवार में चल रही शादी की खुशियां गम में बदल चुकी थीं। गांव वाले भी इस घटना से दुखी नजर आए।

भोजनालय होने से बैजनाथ मंदिर के पास रहते कुत्ते
मृतक देवेश के छोटे भाई ने कहा कि बैजनाथ मंदिर के पास ही भोजनालय हैं। खाना मिलने की आस में वहां सड़क पर कुत्ते घूमते रहते हैं। अचानक बाइक के सामने आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में ही उनके भाई की जान गई। पहले भी इसी स्थान पर हादसे हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed