Agra Accident: चीत्कारों से गूंजा धाधऊ, एक साथ उठीं पांच अर्थियां, देख इस मंजर को हर आंख हुई नम, छाया मातम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़क हादसे में एक गांव के पांच लोगों की मौत हो गई। एक-एक कर शव गांव पहुंचे तो बूढ़े हों या बच्चे, गांव का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसकी आंखें इस मंजर को देखकर नम न हुई हों। रात के अंधेरे में 1200 परिवार के इस गांव में केवल चीखें ही सुनाई दे रहीं थीं।
आगरा हादसा।
- फोटो : संवाद

इस दर्दनाक हादसे ने देखते ही देखते पांच हंसते-खेलते परिवारों को गम में डुबो दिया। 31 जनवरी देर शाम एक-एक कर शव गांव आने शुरू हुए। रात करीब आठ बजे तक सभी शव गांव आ गए थे। जैसे ही शव गांव पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाने उमड़ पड़े।
बूढ़े हों या बच्चे, गांव का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसकी आंखें इस मंजर को देखकर नम न हुई हों। रात के अंधेरे में 1200 परिवार के इस गांव में केवल चीखें ही सुनाई दे रहीं थीं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा और भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा। जब एक साथ पांच शवों की अंतिम विदाई की तैयारी शुरू हुई, तो पूरा गांव फफक पड़ा। इधर भीड़ व जनभावनाओं को देखते हुए गांव में पुलिस बल मौजूद रहा।