{"_id":"697dcff3d990601d970c99e9","slug":"new-aadhaar-centres-to-open-in-aligarh-and-hathras-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"BSNL: अलीगढ़-हाथरस में बीएसएनएल के पांच उपकेंद्रों पर खुलेंगे नए आधार केंद्र, बनेंगे कार्ड, होगा संशोधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BSNL: अलीगढ़-हाथरस में बीएसएनएल के पांच उपकेंद्रों पर खुलेंगे नए आधार केंद्र, बनेंगे कार्ड, होगा संशोधन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
बीएसएनएल के अलीगढ़, हाथरस, सिकंद्राराऊ, खैर व अतराैली के कस्टमर सर्विस सेंटर पर लोगों को आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने की सुविधा दी जाएगी।इतना ही नहीं इन केंद्रों पर बीएसएनएल के ग्राहकों को नई सिम, पुरानी सिम बदलने, रिचार्ज आदि की समस्याओं का समाधान कराने की सुविधा भी मिलेगी।
आधार कार्ड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूआईडीएआई बैंकों, डाकघरों और सेवा केंद्रों के बाद अब बीएसएनएल के उपकेंद्रों पर नए आधार केंद्र खोलने जा रहा है। अलीगढ़ व हाथरस के पांच उपकेंद्रों पर डाकघरों व बैंकों की तर्ज पर खुलने वाले इन नए आधार केंद्रों से बीएसएनएल को भी काफी फायदा होगा।
Trending Videos
जनसेवा केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने को लेकर अनियमितता सामने आने के बाद यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने यह अधिकार छीन लिया। इसके बाद आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी बैंकों और डाकघरों को दी गई है। डाकघरों में आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं। कुछ बैंकों ने लागू जरूर किया, लेकिन वहां सभी शाखाओं में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य नहीं किया जाता है। बैंकों में मनमर्जी के मुताबिक काम होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएनएल के डीजीएम तुषार गुप्ता के अनुसार बीएसएनएल के अलीगढ़, हाथरस, सिकंद्राराऊ, खैर व अतराैली के कस्टमर सर्विस सेंटर पर लोगों को आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए लखनऊ की मेसर्स उन्नति डाॅट काॅम प्राइवेट लिमिटेड से करार किया गया है। फरवरी माह में ही बीएसएनएल यूआईडीएआई के साथ मिलकर इस सेवा को शुरू कराएगा। नया पंजीकरण व पहली बार नया आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर बीएसएनएल के ग्राहकों को नई सिम, पुरानी सिम बदलने, रिचार्ज आदि की समस्याओं का समाधान कराने की सुविधा भी मिलेगी।
