{"_id":"697df71723f889949b0a95f1","slug":"a-truck-parked-near-a-petrol-pump-caught-fire-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, लपटें उठता देख मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, लपटें उठता देख मची खलबली
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रक पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दूर खड़ा था। अन्य वाहन भी उसके पास खड़े थे। अचानक ट्रक में से चिंगारी उठी और आग लग गई। ट्रक से लपटें उठता देख वहां खलबली मच गई।
आग लगने के बाद जला ट्रक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
छर्रा कस्बे के अतरौली रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में 31 जनवरी की सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
Trending Videos
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की पुत्र वधू नाजिया पत्नी सालार अहम का ट्रक नायरा पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दूर खड़ा था। अन्य वाहन भी ट्रक के पास खड़े थे। सुबह अचानक ट्रक में से चिंगारी उठी और आग लग गई। ट्रक से लपटें उठता देख मौके पर खलबली मच गई। जानकारी होने पर पुलिस व दमकल पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। पेट्रोल पंप कर्मियों को ट्रकों को बेवजह खड़ा न करने की हिदायत दी गई है।
