सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Dubey ka Padav chauraha development

Aligarh: दिल्ली-भुवनेश्वर के मॉडल की तर्ज पर दुबे पड़ाव चौराहे का होगा विकास, 50 मीटर चोड़ी होगी सड़क

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

परियोजना में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), पैदल पथ, जियोमेट्रिक डिजाइन, स्ट्रीट फर्नीचर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा, सुंदरीकरण, आधुनिक लाइटिंग और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।

Dubey ka Padav chauraha development
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ शहर के प्रमुख दुबे का पड़ाव चौराहा को अब आधुनिक और व्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा। दिल्ली और भुवनेश्वर के मॉडल की तर्ज पर चौराहे का विकास होगा। एडीए ने इस चौराहे के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण परियोजना को मंजूरी दे दी है।

Trending Videos


यह चौराहा जीटी रोड, रामघाट रोड और आगरा रोड को जोड़ता है। जहां लंबे समय से ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग की गंभीर समस्या बनी हुई है। एडीए ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए दुबे पड़ाव को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। अलीगढ़ की ट्रिवासा स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और लखनऊ की ज्वाइंट वेंचर वाली वरनाकुलर कंसल्टेंसी कंपनी मिलकर इसका डिजाइन तैयार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कंपनी वर्तमान में ट्रैफिक सर्वे कर रही है, जिसमें रोजाना गुजरने वाले वाहनों (भारी, मध्यम, हल्के) और पैदल यात्रियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। इस डाटा के आधार पर वैज्ञानिक और मॉड्यूलर तरीके से विकास कार्य किया जाएगा।

परियोजना में दिल्ली और भुवनेश्वर के मॉडल की तर्ज पर चौराहे का विकास होगा। इसमें फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), पैदल पथ, जियोमेट्रिक डिजाइन, स्ट्रीट फर्नीचर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा, सुंदरीकरण, आधुनिक लाइटिंग और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। चौराहे की सड़क को लगभग 50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक प्रवाह सुगम हो सके।

एडीए का लक्ष्य है कि दुबे पड़ाव चौराहा न केवल जाम मुक्त हो, बल्कि एक आकर्षक और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान के रूप में विकसित हो।-कुलदीप मीणा, एडीए, वीसी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed