{"_id":"697dca04e3687b245b018483","slug":"six-people-took-loans-on-the-same-property-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"फर्जीवाड़ा: एक ही प्रॉपर्टी पर छह लोगों ने ले लिया लोन, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी संग करोड़ों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्जीवाड़ा: एक ही प्रॉपर्टी पर छह लोगों ने ले लिया लोन, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी संग करोड़ों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार
यह लोन कंपनी के पूर्व ब्रांच सेल्स मैनेजर विनय के जरिये लिए गए। सभी के दस्तावेज जमा हुए। ऋण जारी होने के बाद सभी ने निर्धारित समय पर किश्त नहीं दीं। जब गंभीरता से जांच हुई तो सभी के दस्तावेज फर्जी पाए गए। यह भी उजागर हुआ कि एक ही संपत्ति को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम दिखाकर लोन दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निजी क्षेत्र की फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड संग बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसमें एक ही प्राॅपर्टी पर छह अलग-अलग लोगों ने ऋण ले लिया। ऋण जारी होने के बाद जब ग्राहकों की किश्त नहीं मिलीं व कंपनी ने उनसे संपर्क किया तो उजागर हुआ कि एक ही प्राॅपर्टी पर सभी ने ऋण लिया है। इसमें कंपनी के पूर्व ब्रांच सेल्स मैनेजर की मिलीभगत भी उजागर हुई है। फिलहाल कंपनी की ओर से क्वार्सी में रिपोर्ट कराई गई है।
Trending Videos
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विद्या नगर रामघाट रोड स्थित कंपनी शाखा के प्रबंधक शारिक मलिक ने बताया कि उनकी फर्म से अनूपशहर रोड के जिर्कुरहमान, मामूद नगर के शादाब अहमद, टावर वाली गली के शोएब खान, बैंक काॅलोनी प्रीमियर नगर के नीरज श्रीवास्तव, कोल के फैजल, नई आबादी की शाहाना ने मकान निर्माण के लिए ऋण लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह ऋण कंपनी के पूर्व ब्रांच सेल्स मैनेजर विनय के जरिये लिए गए। सभी के दस्तावेज जमा हुए। ऋण जारी होने के बाद सभी ने निर्धारित समय पर किश्त नहीं दीं। जब गंभीरता से जांच हुई तो सभी के दस्तावेज फर्जी पाए गए। यह भी उजागर हुआ कि एक ही संपत्ति को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम दिखाकर ऋण दिया गया है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी संदिग्ध हैं। कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने नियमों को दरकिनार कर फर्जीवाड़ा करते हुए ऋण जारी किया है। इसी आधार पर अब जिर्कुरहमान, शादाब अहमद, शोएब खान, नीरज श्रीवास्तव, फैजल, शाहाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ सर्वम सिंह के अनुसार मामले में अब साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
पहले नामजद एक ग्राहक ने कराई थी रिपोर्ट
इस मामले में जिर्कुरहमान ने एक अबदुल कदीर नाम के व्यक्ति पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस पर यह आरोप था कि उसके नाम से नामजद ने इसी कंपनी से ऋण ले लिया। अब उसके पास किश्त जमा करने के लिए फोन आ रहे हैं। उस समय कंपनी ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब गहराई से जांच हुई तब यह खेल खुला है।
