{"_id":"697df22b5d03f93c930a71f9","slug":"preparations-for-kanwar-yatra-in-hathras-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahashivratri 2026: 15 व 16 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 फरवरी से कांवड़ यात्रा, मंदिरों की बढ़ेगी सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahashivratri 2026: 15 व 16 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 फरवरी से कांवड़ यात्रा, मंदिरों की बढ़ेगी सुरक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
महाशिवरात्रि से पूर्व कांवड़ यात्रा को देखते हुए हाथरस में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। एसपी ने प्रमुख बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। हाथरस जंक्शन के वाहनपुर गांव से अंदर जाने वाले पुराने मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने के दिशा-निर्देश जारी किए।
कांवड़ यात्रा आवागमन मार्ग का हाथरस डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
महाशिवरात्रि 15 और 16 फरवरी को मनाई जाएगी। 13 फरवरी से कांवड़ यात्राएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए हाथरस जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम अतुल वत्स और एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने 31 जनवरी को मथुरा-बरेली हाईवे का निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
हाथरस जंक्शन के वाहनपुर गांव से अंदर जाने वाले पुराने मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने के दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन के अलावा एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सिकंदराराऊ-हाथरस मार्ग पर पंत चौराहा, जाऊ नहर पुल, खारजा नहरपुल, सलेमपुर बाईपास कट, वाहनपुर जंक्शन बाईपास कट आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस मार्ग पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने और कांवड़ियों को सामूहिक रूप से जत्थों में रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया। कांवड़ियों को दिक्कत न हो, इसके लिए जगह-जगह कैंप लगेंगे। इन कैंपों पर बिजली आपूर्ति, पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएचएआई को क्षतिग्रस्त मार्गों को सही कराने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन हाईवे पर मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे। नगर पालिका व पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों को खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने तथा जहां लाइट नहीं हैं, वहां लगवाने के निर्देश दिए गए। रात्रि में कांवड़ियों के आवागमन हेतु सड़क पर रिफलेक्टर लगाने एवं बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए।
मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने क्षेत्र के प्रमुख बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीओ व थाना प्रभारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल लगाएं। कांवड़ यात्रा मार्ग के जिन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, समय-समय पर उसको चेक किया जाए।
