{"_id":"697d9d75096a1fb29408c534","slug":"cancellation-of-amritsar-katihar-and-mathura-chhapra-express-cancelled-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Train: रेल यात्रियों को खुशखबरी, अमृतसर-कटिहार और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का निरस्तीकरण रद्द, अब चलेंगी यथावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Train: रेल यात्रियों को खुशखबरी, अमृतसर-कटिहार और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का निरस्तीकरण रद्द, अब चलेंगी यथावत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस सिटी और हाथरस जंक्शन पर ठहरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन अब पूर्ववत जारी रहेगा। कासगंज एवं मथुरा से मिलने वाली बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस भी अपने तयशुदा मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन हाथरस में नहीं ठहरती है।
ट्रेन में सवार होते यात्री
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। मार्च में होने वाला दो प्रमुख ट्रेनों का निरस्तीकरण स्थगित कर दिया गया है। जिससे अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अब अपने पूर्ववत मार्ग से ही चलेंगी। गोंडा-गुड़बल रेलमार्ग पर प्रस्तावित एनआई कार्य के चलते जिन ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की गई थी, उसे अब स्थगित कर दिया गया है।
Trending Videos
ताजा निर्णय के अनुसार हाथरस सिटी और हाथरस जंक्शन पर ठहरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन अब पूर्ववत जारी रहेगा। हाथरस जंक्शन पर ठहरने वाली 15707/09 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, हाथरस सिटी पर ठहरने वाली 15109/10 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित समय और मार्ग से संचालित होती रहेंगी। कासगंज एवं मथुरा से मिलने वाली बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस भी अपने तयशुदा मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन हाथरस में नहीं ठहरती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से एनआई कार्य को स्थगित किया है। अब इसकी दूसरी तिथियां तय होंगी। आगे की तारीखों में एनआईए कार्य की नई समय-सारिणी जारी की जाएगी, जिसकी सूचना यात्रियों को दी जाएगी। प्रयागराज मंडल द्वारा मरम्मत और तकनीकी कार्यों को फिलहाल टालने का निर्णय लिया गया है।
