{"_id":"695ec8e05011b7fa2809c777","slug":"four-animals-died-of-foot-and-mouth-disease-in-vikramganj-hathras-news-c-110-1-sali1009-101756-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: विक्रमगंज में खुरपका-मुंहपका से चार पशु मरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: विक्रमगंज में खुरपका-मुंहपका से चार पशु मरे
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव विक्रमगंज में खुरपका और मुंहपका की बीमारी फैलने से चार पशुओं की मौत हो गई है। गांव के कई पशुपालकों के पशु इन बीमारियों चपेट में हैं।
गांव के योगेश फौजी ने बताया कि उनके तीन पशुओं की इस बीमारी से मौत हो गई है। इलाज पर काफी धन खर्च करने पर फायदा नहीं हुआ। गांव के ओमवीर सिंह का भी एक पशु इसी बीमारी से मर गया। उनका एक अन्य पशु अभी भी बीमार है। धीरे-धीरे यह बीमारी गांव के अधिकतर पशुओं में फैलती जा रही है। तेजप्रताप सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह और योगेश आदि के पशु भी खुरपका-मुंहपका की चपेट में हैं।
पशुपालकों का कहना है कि पिसावा के पशु चिकित्सालय में कोई डॉक्टर नहीं है। इससे पशुओं के इलाज में पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। योगेश फौजी ने बताया कि विक्रमगंज सहित आसपास के अन्य गांवों में भी खुरपका-मुंहपका की बीमारी फैल रही है।
गभाना के डिप्टी सीवीओ विपिन राठी ने बताया कि गांव विक्रमगंज में पशु एंबुलेंस भेजकर दवा का वितरण कराया गया है। कहा कि बृहस्पतिवार को गांव में शिविर लगाकर बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा।
Trending Videos
गांव के योगेश फौजी ने बताया कि उनके तीन पशुओं की इस बीमारी से मौत हो गई है। इलाज पर काफी धन खर्च करने पर फायदा नहीं हुआ। गांव के ओमवीर सिंह का भी एक पशु इसी बीमारी से मर गया। उनका एक अन्य पशु अभी भी बीमार है। धीरे-धीरे यह बीमारी गांव के अधिकतर पशुओं में फैलती जा रही है। तेजप्रताप सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह और योगेश आदि के पशु भी खुरपका-मुंहपका की चपेट में हैं।
पशुपालकों का कहना है कि पिसावा के पशु चिकित्सालय में कोई डॉक्टर नहीं है। इससे पशुओं के इलाज में पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। योगेश फौजी ने बताया कि विक्रमगंज सहित आसपास के अन्य गांवों में भी खुरपका-मुंहपका की बीमारी फैल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गभाना के डिप्टी सीवीओ विपिन राठी ने बताया कि गांव विक्रमगंज में पशु एंबुलेंस भेजकर दवा का वितरण कराया गया है। कहा कि बृहस्पतिवार को गांव में शिविर लगाकर बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा।