सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Ganesh Chaturthi in Hathras

Ganesh Mahotsav: घर-घर विराजे गणपति, मंदिरों में छप्पन भोग-फूल बंगला के दर्शन, गणेश प्रतिमाओं की हुई स्थापना

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 28 Aug 2025 11:15 AM IST
सार

गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27अगस्त को शहर में मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। मोदक और लड्डू की मांग सबसे अधिक रही। जिले भर में करीब 150 क्विंटल मोदक और लड्डू की बिक्री होने का अनुमान है।

विज्ञापन
Ganesh Chaturthi in Hathras
तरफरा रोड स्थित गणेश मंदिर में सजाया गया फूल-बंगला - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीगणेश चतुर्थी पूरे हाथरस जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु गणेश मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे। घर-घर में भक्तों द्वारा श्रीगणेश महाराज जी विराजमान किए गए। शाम को मंदिरों में भगवान गणेशजी के छप्पन भोग व फूल बंगला के शृंगार सजाए गए। 

Trending Videos


गणेश चतुर्थी पर सुबह से ही खासा उत्साह दिखाई दिया। मंदिरों में सुबह से ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। भगवान को चोला चढ़ाया गया, उनके शृंगार कर नये वस्त्र धारण कराए गए।कई मंदिरों में सवा क्विंटल लड्डुओं का भोग लगाया गया। शाम को गणेश जी महाराज के भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग के शृंगार सजाए गए। मंदिरों पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान तरफरा रोड स्थित गणेश मंदिर, घंटाघर स्थित गणेश मंदिर, होली वाली गली स्थित गणेश मंदिर व सीकना पान गली स्थित गणेश मंदिर पर भक्तों की खासी भीड़ रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कुरसंडा में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करतीं महिलाएं
150 क्विंटल लड्डू और मोदक की हुई बिक्री
गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27अगस्त को शहर में मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। मोदक और लड्डू की मांग सबसे अधिक रही। जिले भर में करीब 150 क्विंटल मोदक और लड्डू की बिक्री होने का अनुमान है। इस बार मोदक कई प्रकार के फ्लेवर में तैयार किए गए थे। इनमें नारियल, चॉकलेट, ड्राईफ्रूट और पिस्ता मोदक की खूब मांग रही। बच्चों और युवाओं में चॉकलेट मोदक के प्रति खासा उत्साह देखा गया।

मोतीचूर, बेसन और मेवों से बने स्पेशल लड्डू भी ग्राहकों को खूब लुभाते रहे। शहर में मिठाई की दुकानों में रौनक बनी रही। मेंडू गेट स्थित मिठाई विक्रेता राहुल शर्मा ने बताया कि इस साल की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही। नयागंज स्थित मिठाई विक्रेता जीतू का कहना है कि गणेश पूजा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, जिससे इस त्योहार पर मिठाइयों की बिक्री भी बढ़ी है।

मोहल्ला कर्र के बाहर हुई स्थापना

शहर के मेंड़ू रोड स्थित सिटी स्टेशन के सामने मोहल्ला कर्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रीगणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराई गई। मंत्रोचार के साथ हवन कर प्रतिमा को स्थापित किया गया। 
शहर के तरफरा रोड स्थित गणेश मंदिर पर लगाया गए 56 प्रकार के लड्डूओं का भोग
56 प्रकार के लड्डुओं से लगाया भोग
शहर के तरफरा रोड स्थित गणेश मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह करीब तीन बजे रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद मंगला आरती का शृंगार किया गया। दोपहर तक मंदिर में शृंगार सेवा का आयोजन किया गया। शाम को छप्पन प्रकार के लड्डुओं का भोग एवं फूल बंगला का आयोजन किया गया।इसके बाद प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में मुख्य योगदान चरण सेवक कैलाश चंद्र शर्मा, मंदिर व्यवस्थापक पंडित रोहित शर्मा, शुभम शर्मा, धीरज वर्मा, हरीश वार्ष्णेय, विवेक अग्रवाल आदि का रहा।

15वें गणेश महोत्सव में झूमा सासनी
सासनी में समर्पण सेवा समिति के बैनर तले 15वें श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। श्री गणेश जी प्रतिमा को बस स्टैंड के निकट शहीद पार्क में स्थापित किया गया। शुभारंभ आचार्य संजय उपाध्याय, तुषार उपाध्याय, लोकेश गौड़, श्रीनाथ पाठक तथा शैलेश शास्त्री द्वारा किया गया। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पति महेंद्र सिंह सोलंकी ने आरती उतारी। गणेश भगवान की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई।इसका उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भगवान श्री गणेश की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा शहीद पार्क पर संपन्न हुई। रात्रि में वंदना एवं भजन संध्या हुई। इस मौके पर रामकिशोर सोलंकी, सुधीर भारद्वाज, रिंकू शर्मा, हरवीर तोमर मौजूद रहे। इधर, विद्यापीठ इंटर कॉलेज में श्री गणेश जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर लड्डू का भोग लगाया गया। शिक्षिका नीरज गुप्ता ने श्री गणेश जी की हिंदी तथा मराठी में आरती सुनाई। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल और शिक्षक राजीव कुमार ने गणपति की महिमा बताई। अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका मौजूद रहे। अजीत नगर स्थित मंदिर पर गणेश की स्थापना कर आरती उतारी गई।

गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं को कराया भ्रमण
सिकंदराराऊ में गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर में बुधवार को जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। इस मौके कर प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ भ्रमण भी कराया गया। क्षेत्र के गांव बघराया में भगवान गणेश का पंडाल सजाया गया। यहां विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने विधि-विधान से भगवान गणेश जी की आरती उतारी और कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता व मंगलकर्ता हैं। मौके पर महीपाल सिंह, मोहित, जगदीश, सत्यवीर सिंह, मुकेश कुमार, मुंशी सिंह, ओमप्रकाश, प्रमोद सेंगर, गजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, रामस्वरूप, छोटे सिंह आदि मौजूद थे।अलीगढ़ जीटी रोड स्थित गांव महामई सलावत नगर में घर-घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गईं और विधि विधान से उनकी पूजा की गई। प्रमुख रूप से रामगोपाल, विनोद, विद्याराम, जय, विशाल, अंशुल, अनुज, कैलाश, भूपप्रकाश, आशीष, राजू आदि थे।

ढोल के साथ निकालीं शोभायात्राएं

सादाबाद के मोहल्ला एलआईसी गली, वाल्मीकि बस्ती, आनंद नगर, हाथरस रोड, मुरसान रोड सहित कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को धूमधाम से स्थापित किया गया।एलआईसी गली में अनुज सिंघल व उनके परिवार ने आरती उतारी। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शरण शास्त्री द्वारा भी गणेश पूजन किया गया।इधर, बिसावर में श्री बांकेबिहारी जी मंदिर से गणेश भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। पंडित रूपेश गौतम, राजन लाल, बबलू चौधरी मौजूद रहे। मोहल्ला मुकुंदपुर में संजय कुमार, लोकेश, दिलीप शर्मा, पदम सिंह कुशवाह, छोटू कुशवाह ने पूजा अर्चना की।कुरसंडा में में कई स्थानो पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गईं। पैंठ बाजार स्थित मुकेश अग्रवाल के आवास पर प्रतिमा स्थापित की गई। भाजपा नेता चौधरी रूपेंद्र सिंह नंबरदार, देशराज गोला, ठाकुरदास, राजेंद्र सक्सेना मौजूद रहे।

बघराया में की गई गणेश प्रतिमा की स्थापना
मेंडू के गांव बघराया में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमा की स्थापना पूजा-अर्चना के साथ सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने की। ग्रामीणों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मेंद्रपाल सिंह का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महेंद्रपाल सिंह, मोहित, पूर्व प्रधान छोटेलाल, अंकित, रिंकू, सचिन, दुष्यंत आदि मौजूद थे। 
हनुमान मंदिर पर गणेश प्रतिमा स्थापना
हनुमान मंदिर पर हुई गणेश प्रतिमा की स्थापना
सादाबाद में सुभाष गली स्थित हनुमान मंदिर पर 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत गणेश प्रतिमा की स्थापना धूमधाम के साथ की गई।इस अवसर पर मंदिर महंत पवन गौतम, चिंटू गौतम, राहुल मित्तल एड, दीपक एड, गोलू कट्टर हिंदू, अनुज उपाध्याय, विशाल मित्तल, रोहित मित्तल, आकाश, विनय गुप्ता, मोहित गुप्ता मौजूद रहे। 

धूमधाम से निकाली श्रीगणेश जी की शोभायात्रा
सहपऊ के मोहल्ला बजरिया, वासुदेव फार्म एवं पुराना थाना मोहल्ला में भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इससे पहले उनकी शोभायात्रा निकाली गई। गांव मढ़ाका में प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार उर्फ कलोदी काका, साकेत चौधरी, गुलाब सिंह, शिवराम, डॉ. सोमेश, शिशुपाल , राजू नाथ, सत्यवीर आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed