{"_id":"6920ca462a4dfe16bd01e77f","slug":"hathras-junction-tops-in-train-chain-pulling-hathras-news-c-56-1-hts1003-140634-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: ट्रेन की चेन पुलिंग में हाथरस जंक्शन अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: ट्रेन की चेन पुलिंग में हाथरस जंक्शन अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथरस जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे मंडल के सबसे ज्यादा चेनपुलिंग वाले स्टेशनों में शामिल हो चुका है। पिछले सात माह में ही हाथरस जंक्शन पर चेनपुलिंग के 104 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कई मामलों में यात्रियों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए और गिरफ्तारियां भी हुईं।
चेनपुलिंग के दौरान ट्रेनों को अनावश्यक रूप से रोकने से न केवल संचालन प्रभावित होता है, बल्कि कई बार अन्य ट्रेनों की समयबद्धता भी बिगड़ जाती है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व जीआरपी द्वारा लगातार निगरानी, प्लेटफॉर्मों पर गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी यात्रियों की ओर से की जा रही चेनपुलिंग में उल्लेखनीय कमी नहीं आई है।
अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मामले बिना टिकट यात्रा, गलत स्टेशन पर उतरने या भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी के चलते होते हैं। आंकड़ों की बात करें तो खुर्जा, फिरोजाबाद, दादरी व पनकी जैसे स्टेशनों पर चेनपुलिंग के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन हाथरस जंक्शन पर यह संख्या अब भी सबसे अधिक बनी हुई है। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार ने बताया कि चेनपुलिंग रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
चेनपुलिंग के दौरान ट्रेनों को अनावश्यक रूप से रोकने से न केवल संचालन प्रभावित होता है, बल्कि कई बार अन्य ट्रेनों की समयबद्धता भी बिगड़ जाती है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व जीआरपी द्वारा लगातार निगरानी, प्लेटफॉर्मों पर गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी यात्रियों की ओर से की जा रही चेनपुलिंग में उल्लेखनीय कमी नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मामले बिना टिकट यात्रा, गलत स्टेशन पर उतरने या भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी के चलते होते हैं। आंकड़ों की बात करें तो खुर्जा, फिरोजाबाद, दादरी व पनकी जैसे स्टेशनों पर चेनपुलिंग के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन हाथरस जंक्शन पर यह संख्या अब भी सबसे अधिक बनी हुई है। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार ने बताया कि चेनपुलिंग रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।