SIR: हाथरस में एक लाख मतदाता कम होने की संभावना, 80 हजार अब तक नहीं मिले, डुप्लीकेट-मृतक की लिस्ट हो रही तैयार
हाथरस में में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 11.63 लाख है। एसआईआर के बाद इस बार मतदाता संख्या में करीब एक लाख तक की कमी आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जिले में एसआईआर का 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
विस्तार
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हाथरस जिले में लगभग 80 हजार मतदाताओं को अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। इन मतदाताओं में मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड) और संभावित डुप्लीकेट नाम शामिल होना बताया जा रहा है।
निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 11.63 लाख है। एसआईआर के बाद इस बार मतदाता संख्या में करीब एक लाख तक की कमी आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जिले में एसआईआर का 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके लिए 1295 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जो घर-घर सत्यापन के जरिये मतदाता विवरण को अपडेट कर रहे हैं। रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर गणना प्रपत्रों को पूर्ण करने में जुटे रहे।
हाथरस जिले में एसआईआर का 94 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही तयशुदा समय सीमा में 100 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।-अतुल वत्स, जिलाधिकारी हाथरस।
80 हजार मतदाताओं को तलाशना बड़ी चुनौती
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार जिले में 80 हजार मतदाता अब तक नहीं मिले हैं। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता हैं, जो वर्षों से अपने पते पर मौजूद नहीं हैं। इनमें किसी अन्य जिले या प्रदेश में शिफ्ट हो चुके मतदाता बहुतायत में हैं। एक से अधिक जगह दर्ज डुप्लीकेट मतदाता भी इसमें शामिल हैं। इन्हीं श्रेणियों के कारण ट्रेस न हो पाने वाले मतदाताओं की संख्या लगभग 80 हजार तक पहुंच गई है।
बीएलओ-बीएलए को मिलेगी अंतिम सूची
अब अगले चरण में बीएलओ और राजनीकि दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को मृतक और जिले से बाहर जा चुके मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अंतिम सत्यापन के बाद मतदाता सूची को शुद्ध किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह कवायद पूरी तरह पारदर्शिता से की जा रही है।
सासनी में एसआईआर का कार्य पूर्ण
जिले के निर्वाचन विभाग के अनुसार तहसील सासनी में एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अन्य तहसीलों में भी अंतिम चरण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में शेष छह प्रतिशत कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिले में एसआईआर की स्थिति
- कुल मतदाता- 11.63 लाख
- एसआईआर कार्य पूर्ण- 94 प्रतिशत
- नहीं मिले मतदाता : लगभग 80 हजार
- तैनात बीएलओ : 1295
- सासनी तहसील - कार्य पूर्ण