{"_id":"6936a305359a075c91027e4d","slug":"dirty-work-done-at-gunpoint-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: अकेला देख तमंचे के बल पर किया गंदा काम, बनाया वीडियो, जबरन कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज कर भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: अकेला देख तमंचे के बल पर किया गंदा काम, बनाया वीडियो, जबरन कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज कर भेजा जेल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:36 PM IST
सार
युवती एक मकान में किराये पर रह रही थी। जब उसके पिता काम पर चले जाते थे, तब वह घर पर अकेली रहती थी। एक दिन अचानक किराएदार के लड़के ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
विज्ञापन
युवती से दुष्कर्म
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी दिल्ली की एक युवती ने सादाबाद कोतवाली में दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Trending Videos
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता राज मिस्त्री हैं। वह पिछले छह वर्षाें से पिता के साथ सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक मकान में किराये पर रह रही थी। जब उसके पिता काम पर चले जाते थे, तब वह घर पर अकेली रहती थी। एक दिन अचानक किराएदार के लड़के ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बात युवक के पिता को बताई तो उन्होंने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त युवक ने जबरन अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवक के पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने दूसरी जगह मकान किराए पर ले लिया।
युवक वहां भी आना-जाने लगा। 3 दिसंबर को दवा लेने जाते हुए युवक ने गालीगलौज की। पीड़िता ने बताया कि युवक और उसके परिजन उसकी हत्या करा सकते है। कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।