{"_id":"6813a6b56b9339d012039c7b","slug":"hearing-on-hathras-professor-rajneesh-bail-plea-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"यौन शोषण मामला: प्रोफेसर रजनीश की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, अलीगढ़ जेल में है बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यौन शोषण मामला: प्रोफेसर रजनीश की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, अलीगढ़ जेल में है बंद
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 02 May 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि रजनीश कुमार ने दुष्कर्म करते हुए छात्राओं के अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए हैँ और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर वायरल किया है। पुलिस ने रजनीश कुमार को 19 मार्च को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था।

आरोपी प्रोफेसर डॉ रजनीश
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार के जमानत प्रार्थना पत्र पर न्यायालय में 2 मई को सुनवाई होगी। वर्तमान में प्रोफेसर रजनीश कुमार अलीगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

Trending Videos
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ लगातार दो मुकदमे दर्ज किए थे। पहला मुकदमा हाथरस गेट के उप निरीक्षक सुनील कुमार ने 13 मार्च को दर्ज कराया था। दूसरी ओर पुलिस को एक शिकायती पत्र 16 मार्च को प्राप्त हुआ। इसमें पीड़िता ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का पता दर्शाया और नाम गलत बताते हुए अपनी व्यथा लिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्र के जरिये पीड़िताओं ने कहा था कि पीसी बागला महाविद्यालय में भूगोल के प्रवक्ता रजनीश कुमार द्वारा कंपटीशन पास कराने और नौकरी दिलाने का प्रलोभन देते हुए छात्राओं का यौन शोषण किया गया है। शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और जांच में प्रोफेसर रजनीश कुमार पर लगे आरोप सही पाए। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि रजनीश कुमार ने दुष्कर्म करते हुए छात्राओं के अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए हैँ और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर वायरल किया है। पुलिस ने रजनीश कुमार को 19 मार्च को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। 20 मार्च को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
इधर, इस मामले में पुलिस ने तीन पीड़िताओं की पहचान कर उनके बयान दर्ज किए हैं। अब इस मामले में आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार की ओर से जमानत की अर्जी सत्र न्यायालय में दाखिल की गई है। रजनीश के प्रार्थना पत्र पर एडीजे एफटीसी प्रथम के न्यायालय में सुनवाई के लिए दो मई की तिथि नियत है।