{"_id":"681a4f25e4449cf16504d7a4","slug":"hearing-on-physical-harassment-case-of-a-minor-girl-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: किसी गवाह की नहीं हो पाई गवाही, बच्ची से दुष्कर्म मामले में आज होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: किसी गवाह की नहीं हो पाई गवाही, बच्ची से दुष्कर्म मामले में आज होगी सुनवाई
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 07 May 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
सार
थाना सादाबाद में बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में एक युवक के विरुद्ध 16 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन खां को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

दुष्कर्म
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के बिसावर क्षेत्र में हुए सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 6 मई को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) चित्रा शर्मा के न्यायालय में किसी की गवाह की गवाही नहीं हो पाई। इस मामले में आज 7 मई को अगली सुनवाई है।

Trending Videos
थाना सादाबाद में सात वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में एक युवक के विरुद्ध 16 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन खां को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरिंदगी की इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था। घटना के विरोध में बिसावर, मई और कुरसंडा के बाजार बंद रहे थे। इस घटना से कानून व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हुई थी। न्यायालय में इस मामले में पीड़िता और उसके माता-पिता सहित 10 की गवाही हो चुकी है।