{"_id":"686130e8da65ed3d9d0aa659","slug":"jagannath-rath-yatra-started-in-sikandra-rao-hathras-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सिकंदराराऊ में निकली जगन्नाथ रथयात्रा, तोप से हुई फूलों की बारिश, भक्ति में डूबे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सिकंदराराऊ में निकली जगन्नाथ रथयात्रा, तोप से हुई फूलों की बारिश, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 29 Jun 2025 05:56 PM IST
सार
महिला एवं पुरुष भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए रथ में लगी रस्सी को खींचते हुए चल रहे थे। जगह-जगह भक्ति गीतों पर महिलाओं और युवतियों ने नृत्य किया। रथ यात्रा नगर के नौरंगाबाद, हुर्मतगंज, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, नयागंज, जीटी रोड सब्जी मंडी से होकर गुजरी तथा वापस इस्कॉन मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
विज्ञापन
जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल विधायक वोरेंद्र सिंह राना व अन्य
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ में भगवान श्रीजगन्नाथ जी की रथयात्रा 29 जून को धूमधाम के साथ निकाली गई। रथयात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। रथ को रस्सियों से खींचते हुए श्रद्धालु जय जगन्नाथ के जयघोष कर रहे थे। इस दौरान एक तोप से फूलों की बारिश की गई। जगह-जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर एवं शीतल पेय से स्वागत किया गया।
Trending Videos
नगर में प्रति वर्ष मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित इस्कॉन संप्रदाय के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसमें भगवान जगन्नाथ को फूलों से सजे हुए डोले में विराजमान किया जाता है। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की पालकी को लोग अपने सिर पर लेकर चल चलते हैं। रविवार प्रातः 8:30 बजे से रथयात्रा प्रारंभ हुई। इसकी पूजा अर्चना विधायक वीरेंद्र सिंह राना, बृजेश सिंह चौहान, पंकज गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा और राजकुमार ने की। रथयात्रा के दौरान ढोल, नगाड़े और मृदंग बजाए गए। शंख की ध्वनि पूरे वातावरण में गूंज गई। एक वाहन में लगे डीजे से भगवान के भजन और कीर्तन सुनाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रथयात्रा का राठी चौराहा, तिराहा बाजार पर मीठे पेय से स्वागत किया गया। महिला एवं पुरुष भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए रथ में लगी रस्सी को खींचते हुए चल रहे थे। जगह-जगह भक्ति गीतों पर महिलाओं और युवतियों ने नृत्य किया। रथ यात्रा नगर के नौरंगाबाद, हुर्मतगंज, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, नयागंज, जीटी रोड सब्जी मंडी से होकर गुजरी तथा वापस इस्कॉन मंदिर पर आकर संपन्न हुई। मंदिर पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ जैनेंद्र अस्थाना, कोतवाल विजय सिंह सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे। यहां पर प्रमुख रूप से सेठानी मधु रानी, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय, वीरेंद्र सिंह, ब्रज बिहारी कौशिक, विष्णु वार्ष्णेय, विशाल दरगड़, वैभव वार्ष्णेय, बंटी वार्ष्णेय, अमूल वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय मौजूद रहे।