{"_id":"695ec8c307a889a24b039a89","slug":"land-will-be-searched-again-for-bisawar-police-station-hathras-news-c-56-1-hts1004-142890-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बिसावर थाने के लिए फिर खोजी जाएगी भूमि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बिसावर थाने के लिए फिर खोजी जाएगी भूमि
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छह माह पहले बिसावर थाने के लिए जिस जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था, वह जमीन सिंचाई विभाग की निकली। सिंचाई विभाग ने इस जमीन के हस्तांतरण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं दी है। अब प्रशासन को इसके लिए दूसरी जमीन तलाशनी होगी।
बिसावर थाने के लिए नहर कोठी की जमीन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। पिछले वर्ष फरवरी में सीओ व प्रभारी निरीक्षक सादाबाद ने इस जमीन का निरीक्षण किया था। चयनित भूमि राजस्व अभिलेखों में सिंचाई विभाग की बताई गई थी। मौके पर करीब 15 हजार वर्ग मीटर भूमि में से रिक्त 7632 वर्ग मीटर भूमि का सीमांकन राजस्व टीम से कराया गया था।
यह भूमि सादाबाद-बल्देव मुख्य मार्ग पर है और आसपास के गांवों से जुड़ी है। साथ ही यह जमीन कस्बा बिसावर के भी निकट है, इसलिए थाने के लिए इस जमीन को उपयुक्त माना जा रहा था। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने 22 फरवरी 2025 को पत्र लिखा था।
इसके बाद प्रभारी अधिकारी भूलेख ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि यह भूमि सिंचाई विभाग की है, लेकिन सिंचाई विभाग इसे प्रयोग में नहीं ले रहा है। सिंचाई विभाग से पुलिस विभाग को भूमि स्थानांतरित कराने के लिए लिखा गया था।
यह प्रस्ताव शासन में ही लटका हुआ है। सिंचाई विभाग ने भूमि हस्तांतरित करने के लिए एनओसी नहीं दी है। इधर पुलिस विभाग लगातार पहल कर रहा है। विभाग की पहल पर डीएम ने एसडीएम सादाबाद को फिर से उपयुक्त जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं।
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि जमीन तलाश की कवायद तेज की गई है। इसके लिए राजस्व विभाग से समन्वय बैठाकर काम किया जा रहा है।
Trending Videos
बिसावर थाने के लिए नहर कोठी की जमीन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। पिछले वर्ष फरवरी में सीओ व प्रभारी निरीक्षक सादाबाद ने इस जमीन का निरीक्षण किया था। चयनित भूमि राजस्व अभिलेखों में सिंचाई विभाग की बताई गई थी। मौके पर करीब 15 हजार वर्ग मीटर भूमि में से रिक्त 7632 वर्ग मीटर भूमि का सीमांकन राजस्व टीम से कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भूमि सादाबाद-बल्देव मुख्य मार्ग पर है और आसपास के गांवों से जुड़ी है। साथ ही यह जमीन कस्बा बिसावर के भी निकट है, इसलिए थाने के लिए इस जमीन को उपयुक्त माना जा रहा था। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने 22 फरवरी 2025 को पत्र लिखा था।
इसके बाद प्रभारी अधिकारी भूलेख ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि यह भूमि सिंचाई विभाग की है, लेकिन सिंचाई विभाग इसे प्रयोग में नहीं ले रहा है। सिंचाई विभाग से पुलिस विभाग को भूमि स्थानांतरित कराने के लिए लिखा गया था।
यह प्रस्ताव शासन में ही लटका हुआ है। सिंचाई विभाग ने भूमि हस्तांतरित करने के लिए एनओसी नहीं दी है। इधर पुलिस विभाग लगातार पहल कर रहा है। विभाग की पहल पर डीएम ने एसडीएम सादाबाद को फिर से उपयुक्त जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं।
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि जमीन तलाश की कवायद तेज की गई है। इसके लिए राजस्व विभाग से समन्वय बैठाकर काम किया जा रहा है।