{"_id":"67555f0fb3e7dbb4670e11ce","slug":"national-president-of-international-hindu-council-praveen-togadia-said-this-on-bangladesh-2024-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pravin Togadia: प्रवीण तोगड़िया पहुंचे हाथरस, बोले-बांग्लादेश के चार टुकड़े करने भारत सरकार करे तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pravin Togadia: प्रवीण तोगड़िया पहुंचे हाथरस, बोले-बांग्लादेश के चार टुकड़े करने भारत सरकार करे तैयारी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 08 Dec 2024 02:25 PM IST
सार
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो तो भारत चुप नहीं रह सकता है। बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए भारत की सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार को करनी होगी।
विज्ञापन
पत्रकारों से बातचीत करते अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हाथरस आए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्यायार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार करे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयाग में 13 जनवरी से 26 फरवरी यानी 45 दिन तक लगने वाले महाकुंभ में अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सहभागिता को लेकर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हाथरस के आगरा रोड स्थित मदन गोपाल के आवास श्याम कुंज पहुंचे। वहां पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में संघर्ष जनता और सरकार के बीच था, पर हमले हिंदुओं पर कर रहे हैं। जिहादियों के निशाने पर हिंदू है। जैसे इजराइली सरकार जिहादियों की रक्षा करती है, ऐसे ही भारत सरकार को पूरे विश्व में फैले हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो तो भारत चुप नहीं रह सकता है। बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए भारत की सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार को करनी होगी। मंदिरों के ऊपर मस्जिद निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि 400 वर्ष पुरानी कोई मस्जिद बनाई गई है वह मंदिर तोड़कर बनाई गई है। ज्ञानवापी सर्वे पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि टांग खींचने का काम न करें।
महाकुंभ पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्वी बस अड्डे और स्टेशनों पर कैंप लगाएगी। वहां पर तीर्थ यात्रियों के रूकने के लिए मार्गदर्शन करेंगे। महाकुंभ में लंगर की भांति भंडारा चलेगा, जहां खाना और चाय उपलब्ध कराएंगे। सर्दियों को देखते हुए 40 हजार गद्दे और1000 कंबल खरीद रहे हैं। कुंभ में व्यवस्थाओं के लिए 5000 वॉलिंटियर लगेंगे।