{"_id":"695ec3b6f4b99f76db0dd6a9","slug":"police-recruitment-candidates-happy-with-age-relaxation-hathras-news-c-56-1-hts1003-142892-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: आयु सीमा में छूट से पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों में खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: आयु सीमा में छूट से पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों में खुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की विशेष छूट दी गई है। यह फैसला कांस्टेबल और उससे जुड़े समकक्ष पदों की सीधी भर्ती 2025 के लिए लागू होगा। स्थानीय युवाओं ने इसका स्वागत किया है, उन्हें इसका पूरा लाभ मिलेगा।
जल्द ही आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डन जैसे अहम पदों पर भर्ती होनी है।
नई व्यवस्था के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दिया गया है। वहीं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 28 वर्ष कर दी गई है। इससे उन महिला अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी, जो कुछ सालों से भर्ती का इंतजार कर रही थीं।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी इस फैसले का बड़ा लाभ मिलेगा। इन वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है, जबकि महिलाओं के लिए यह सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर 33 वर्ष कर दी गई है। अब पहले से ज्यादा उम्र के युवा भी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सरकार की ओर से यह भी साफ किया गया है कि आयु सीमा में छूट एक बार के लिए विशेष रूप से दी जा रही है। इसका लाभ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगा। हम भी इसका पूरा फायदा ले सकेंगे।
-अनीता निवासी खोंड़ा हजारी, हाथरस।
ओवरएज की वजह से कई युवाओं ने आवेदन नहीं किया था, लेकिन शासन ने तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट दी है। मैं भी बीते कई वर्षों से तैयारी कर रहा हूं। उम्मीद है कि इस बार जरूर कामयाब हो जाऊंगा।
-गुलशन कुमार निवासी अहियापुर कलां।
बहुत से युवाओं का पुलिस भर्ती में शामिल होने का सपना अधूरा रहने वाला था, लेकिन सरकार ने छूट देकर इसे पूरा करने की उम्मीद जगा दी है। अब इसका न सिर्फ लाभ लेंगे, बल्कि भर्ती भी होकर दिखाएंगे।
-अजीत कुमार निवासी गांव भोजपुरी खेतसी।
Trending Videos
जल्द ही आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डन जैसे अहम पदों पर भर्ती होनी है।
नई व्यवस्था के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दिया गया है। वहीं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 28 वर्ष कर दी गई है। इससे उन महिला अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी, जो कुछ सालों से भर्ती का इंतजार कर रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी इस फैसले का बड़ा लाभ मिलेगा। इन वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है, जबकि महिलाओं के लिए यह सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर 33 वर्ष कर दी गई है। अब पहले से ज्यादा उम्र के युवा भी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सरकार की ओर से यह भी साफ किया गया है कि आयु सीमा में छूट एक बार के लिए विशेष रूप से दी जा रही है। इसका लाभ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगा। हम भी इसका पूरा फायदा ले सकेंगे।
-अनीता निवासी खोंड़ा हजारी, हाथरस।
ओवरएज की वजह से कई युवाओं ने आवेदन नहीं किया था, लेकिन शासन ने तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट दी है। मैं भी बीते कई वर्षों से तैयारी कर रहा हूं। उम्मीद है कि इस बार जरूर कामयाब हो जाऊंगा।
-गुलशन कुमार निवासी अहियापुर कलां।
बहुत से युवाओं का पुलिस भर्ती में शामिल होने का सपना अधूरा रहने वाला था, लेकिन सरकार ने छूट देकर इसे पूरा करने की उम्मीद जगा दी है। अब इसका न सिर्फ लाभ लेंगे, बल्कि भर्ती भी होकर दिखाएंगे।
-अजीत कुमार निवासी गांव भोजपुरी खेतसी।