{"_id":"686982448b43102e7f03f42c","slug":"the-groom-is-handicapped-and-less-educatedthe-bride-refuses-to-marry-him-hathras-news-c-2-1-mrt1037-725088-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: दूल्हा विकलांग और कम पढ़ा लिखा....दुल्हन ने शादी से किया इन्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: दूल्हा विकलांग और कम पढ़ा लिखा....दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sun, 06 Jul 2025 01:21 AM IST
सार
एसओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि पहले बरात को बंधक बनाने की सूचना मिली थी, जो सही नहीं थी। फिर नाबालिग लड़की की शादी कराने की सूचना मिली। पुलिस गांव पहुंची उससे पहले ही दूल्हा और बराती भाग गए।
विज्ञापन
दूल्हा-दुल्हन (सांकेतिक)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गांव रतरोई में शुक्रवार रात दुल्हे के विकलांग और कम पढ़ा लिखा होने का आरोप लगा दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद गांव में दूल्हे के लिए दुल्हन की तलाश होने लगी। एक दूसरी लड़की को दूल्हे ने नापसंद कर दिया। तीसरी लड़की से शादी की तैयारी होने लगी तो वह नाबालिग थी और इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो दूल्हा और बराती भाग खड़े हुए।
Trending Videos
इस मामले शनिवार को भी दिनभर पंचायत चलती रही। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव नगला खुम्मी निवासी राहुल की बरात शुक्रवार रात को गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव रतरोई में आई थी। मिथलेश पुत्री शिशुपाल के साथ उसकी होनी थी। मध्यरात्रि जिस समय फेरे हो रहे थे, उसी समय दुल्हन मिथलेश ने शादी से इन्कार कर दिया। मिथलेश ने बताया कि दूल्हा पांचवीं तक पढ़ा है और एक पैर से विकलांग भी है। इसके बाद उसे समझाया गया, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई। इसी बीच किसी बराती ने बरात को बंधक बनाने की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो यह सूचना सही नहीं निकली। पुलिस ने बरात को गांव के बाहर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार इसी बीच गांव की एक और लड़की से शादी करने की बात हुई, लेकिन उससे दूल्हे राहुल ने शादी करने से इन्कार कर दिया। एक तीसरी लड़की से शादी करने की तैयारी शुरू हो गई। लेकिन उसकी उम्र 13 साल थी और इसका कुछ लोगों ने विरोध किया। बरात को गांव से बाहर कर दिया गया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को भी दे दी। पुलिस गांव में पहुंची तो उसे देख दूल्हा और अन्य बराती भाग खड़े हुए।
एसओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि पहले बरात को बंधक बनाने की सूचना मिली थी, जो सही नहीं थी। फिर नाबालिग लड़की की शादी कराने की सूचना मिली। पुलिस गांव पहुंची उससे पहले ही दूल्हा और बराती भाग गए। मौके पर कोई नहीं मिला। नाबालिग लड़की की शादी नहीं होने दी जाएगी।