{"_id":"63d6cc889e9e1e741b284991","slug":"ultimatum-given-to-remove-encroachment-from-the-funeral-site-hathras-news-c-2-1-32479-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अंत्येष्टि स्थल पर कब्जा, दो दिन में हटाने का दिया अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अंत्येष्टि स्थल पर कब्जा, दो दिन में हटाने का दिया अल्टीमेटम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 30 Jan 2023 01:14 AM IST
सार
सहपऊ की ग्राम पंचायत धाधऊ के ग्राम नगला चक्की में शनिवार को जब ग्रामीण राम प्रसाद का दाह संस्कार करने पहुंचे तो वहां मौजूद गांव धाधऊ निवासी अशोक कुमार ने उस स्थान को अपनी निजी जमीन बताकर दाह संस्कार करने से रोक दिया। इसी के चलते वहां दोनों के मध्य विवाद होने लगा।
विज्ञापन
अंतिम संस्कार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ की ग्राम पंचायत धाधऊ में अंत्येष्टि स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने एक टीम का गठन कर दिया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर अंत्येष्टि स्थल को चिन्हित किया। इसके साथ ही जिन लोगों ने उन पर कब्जा कर रखा था उनको उसे खाली करने की दो दिन समय दिया है।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत धाधऊ के ग्राम नगला चक्की में शनिवार को जब ग्रामीण राम प्रसाद का दाह संस्कार करने पहुंचे तो वहां मौजूद गांव धाधऊ निवासी अशोक कुमार ने उस स्थान को अपनी निजी जमीन बताकर दाह संस्कार करने से रोक दिया। इसी के चलते वहां दोनों के मध्य विवाद होने लगा। विवाद होता देख दोनों गांवों के काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। शुक्रवार को इसी गांव के कैलाश की मौत होने पर उसके दाह संस्कार करने को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों दिन मौके पर पहुंच कर मामले को रफा दफा करवाया और मृतकों का दाह संस्कार भी करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना दिवस में गांव नगला चक्की के ग्रामीणों ने उनके मृतकों की अंत्येष्टि के लिए स्थान नियत करने का एक प्रार्थना पत्र एसडीएम विपन कुमार शिवहरे एवं एएसपी प्रकाश कुमार को दिया था। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया था। तहसीलदार कीर्ति सिंह के साथ टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीएम ने ब्लॉक के एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत धाधऊ के ग्राम पंचायत सचिव को इस गठित टीम में शामिल किया था। दोनों के मौके पर नहीं पहुंचने पर तहसीलदार ने नाराजगी व्यक्त की। टीम ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर मौके पर जाकर अंत्येष्टि स्थल का मौका मुआयना किया।
केवल गांव धाधऊ में एक स्थान पर अंत्येष्टि स्थल खाली मिला और इस गांव में के साथ नगला मनी, एवं नगला सेवा में अंत्येष्टि स्थलों पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रख था। गांव धाधऊ में दूसरे स्थान के अंत्येष्टि स्थल पर भी लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसके लिए उनको अंत्येष्टि स्थल को खाली करने का दो दिन का समय दिया गया है। नगला चक्की के ग्रामीणों को धाधऊ गांव में पानी की टंकी वाली अंत्येष्टि स्थल को इस्तेमाल करने के लिए चिहिन्त किया है।
चारों गांवों के अंत्येष्टि स्थल चिहिन्त कर दिए गए हैं। इनको खाली करवाने के लिए ग्राम प्रधान को गांवों में मुनादी करवाने के साथ अंत्येष्टि स्थल की तारबंदी करवाने निर्देश दिए हैं। नगला चक्की के ग्रामीण गांव धाधऊ में चिन्हित दूसरे अंत्येष्टि स्थल पर अपने मृतकों की अंत्येष्टि कर सकते हैं। - कीर्ति सिंह
तहसीलदार सादाबाद शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार के अधीन एक टीम गठित की गई है। वह चारों गांवों में अभिलेखों में मौजूद अंत्येष्टि स्थल को चिहिन्त करने एवं उनको खाली करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। - विपन कुमार शिवहरे, उपजिलाधिकारी सादाबाद