{"_id":"68f3b84321a84af03c089e5b","slug":"unknown-vehicle-hits-car-father-and-son-injured-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 18 Oct 2025 09:24 PM IST
सार
रजत अपने पिता नरेंद्र के साथ आगरा से अपने घर स्वर्णजयंती नगर अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर पराग डेयरी के निकट पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित पराग डेयरी के निकट आगरा से आ रही कार को 18 अक्तूबर सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों आगरा से अलीगढ़ स्थित स्वर्णजयंती नगर जा रहे थे।
Trending Videos
18 अक्तूबर सुबह करीब 3:00 बजे रजत अपने पिता नरेंद्र के साथ आगरा से अपने घर स्वर्णजयंती नगर अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर पराग डेयरी के निकट पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार का कहना है कि सूचना पर घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर गए हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।