{"_id":"692822ea1303615d900f06b1","slug":"verification-of-proposed-up-board-examination-centres-in-hathras-completed-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: हाथरस के 364 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन पूरा, 43 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: हाथरस के 364 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन पूरा, 43 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:37 PM IST
सार
अब माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जिले के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस सूची पर केंद्र संचालकों की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि कई विद्यालयों ने इस बार भी केंद्र बनने की उम्मीद जताई है।
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में हाथरस जिले के सभी 364 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण हो गया है। तहसील स्तर पर गठित निरीक्षण टीमों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी केंद्रों पर पहुंचकर कक्षाओं, बैठने की क्षमता, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा मानकों और कैमरा इंस्टॉलेशन जैसी अनिवार्य सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के बाद तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
Trending Videos
जिले में इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग 43 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जिले के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस सूची पर केंद्र संचालकों की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि कई विद्यालयों ने इस बार भी केंद्र बनने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों के अनुसार सूची जारी होने के बाद यदि किसी विद्यालय को किसी प्रकार की आपत्ति या सुधार की आवश्यकता महसूस होती है तो निर्धारित समय के भीतर वे अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को देखते हुए शिक्षा विभाग केंद्रों के चयन में विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि परीक्षाएं सुचारु, सुरक्षित और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराई जा सकें। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि अब परिषद से जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची आने का इंतजार है।