{"_id":"69405607e12f0973fb04f7b4","slug":"a-young-man-committed-suicide-by-jumping-into-a-well-while-video-calling-orai-news-c-224-1-ori1005-138046-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: वीडियो कॉलिंग करते हुए युवक ने कुएं में कूदकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: वीडियो कॉलिंग करते हुए युवक ने कुएं में कूदकर जान दी
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। सैदनगर में रविवार शाम रुपये के लेनदेन को लेकर वीडियो कॉलिंग के दौरान अनुज कुमार (28) ने कुएं में कूदकर जान दे दी। इससे पहले अनुज ने कुएं के मंझोला से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश भी की।
परिजनों ने बताया कि अनुज ट्रक चलाता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। शाम को उसका किसी से फोन पर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। वह उसी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग कर रहा था। इसके बाद वह घर से यह कहते हुए निकल गया कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह जान दे देगा।
इसके बाद वह गांव में स्थित कुएं के पास पहुंचा और पहले फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया कि अनुज शराब का भी लती था। पुलिस ने उसे कुएं से निकलवाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी विमलेश कुमार का कहना है कि युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि अनुज ट्रक चलाता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। शाम को उसका किसी से फोन पर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। वह उसी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग कर रहा था। इसके बाद वह घर से यह कहते हुए निकल गया कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह जान दे देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वह गांव में स्थित कुएं के पास पहुंचा और पहले फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया कि अनुज शराब का भी लती था। पुलिस ने उसे कुएं से निकलवाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी विमलेश कुमार का कहना है कि युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसकी जांच की जा रही है।
