{"_id":"69483ea2850ec089b903c5a3","slug":"fake-bank-official-who-was-swindling-villagers-has-been-arrested-orai-news-c-224-1-ori1005-138291-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: ग्रामीणों को ठगने वाले फर्जी बैंक अधिकारी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: ग्रामीणों को ठगने वाले फर्जी बैंक अधिकारी पकड़ा
विज्ञापन
फोटो-6-पकड़ा गया फर्जी बैंक अधिकारी। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
कोंच। लोन देने का झांसा देकर ग्रामीणों को ठगने में फर्जी बैंक अधिकारी को कैलिया पुलिस ने रविवार को खैरी मोड़ से गिरफ्तार किया है। लोन देने का झांसा देकर ग्रामीणों से पांच से दस हजार रुपये एडवांस ले लेता था। इसके बाद चंपत हो जाता था।
शनिवार को कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली कुमकुम रानी ने बताया कि तीन दिसंबर को नानूराम कुमावत उर्फ नरेंद्र नाम का व्यक्ति आया। उसने खुद को एचडीबी बैंक का अधिकारी है और रोजगार के लिए सस्ते ब्याज पर लोन दे देगा। उसके झांसे में आकर कुमकुम, उसके जेठ व गांव के अन्य लोगों ने लोन के इंश्योरेंस के नाम पर खासी रकम ऐंठ ली। साथ ही दो-तीन दिन में लोन पास करने का आश्वासन देकर चंपत हो गया।
पुलिस ने नानूराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली और सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई। रविवार को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को मुखबिर से उसके बारे में सटीक सूचना मिली तो पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी। खैरी मोड़ पर नानूराम कुमावत को गिरफ्तार किया है। वह शौभाग सिंह की ढाणी हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके पास से छह हजार रुपये नकद, तीन एंड्रॉयड फोन, सफेद रंग की किया सोनेट कार, तीन सिम, तीन पासबुक, चार चेकबुक, एटीएम, लैपटॉप, इंकपैड, मोहर तथा अन्य तमाम कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भोलेभाले लोगों खासतौर पर अनपढ़ महिलाओं को अपना निशाना बनाता था और रोजगार के लिए लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करता है।
Trending Videos
शनिवार को कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली कुमकुम रानी ने बताया कि तीन दिसंबर को नानूराम कुमावत उर्फ नरेंद्र नाम का व्यक्ति आया। उसने खुद को एचडीबी बैंक का अधिकारी है और रोजगार के लिए सस्ते ब्याज पर लोन दे देगा। उसके झांसे में आकर कुमकुम, उसके जेठ व गांव के अन्य लोगों ने लोन के इंश्योरेंस के नाम पर खासी रकम ऐंठ ली। साथ ही दो-तीन दिन में लोन पास करने का आश्वासन देकर चंपत हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने नानूराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली और सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई। रविवार को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को मुखबिर से उसके बारे में सटीक सूचना मिली तो पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी। खैरी मोड़ पर नानूराम कुमावत को गिरफ्तार किया है। वह शौभाग सिंह की ढाणी हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके पास से छह हजार रुपये नकद, तीन एंड्रॉयड फोन, सफेद रंग की किया सोनेट कार, तीन सिम, तीन पासबुक, चार चेकबुक, एटीएम, लैपटॉप, इंकपैड, मोहर तथा अन्य तमाम कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भोलेभाले लोगों खासतौर पर अनपढ़ महिलाओं को अपना निशाना बनाता था और रोजगार के लिए लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करता है।
