{"_id":"691a1b95bd80066dc700ff34","slug":"farmer-dies-of-electrocution-while-working-on-a-tube-well-orai-news-c-224-1-ori1005-137009-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: नलकूप पर काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: नलकूप पर काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मुहम्मदाबाद। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधोंली गांव में रविवार दोपहर करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। वह तीन वर्षों से अपने दामाद के यहां रहकर खेती किसानी का काम करता था। नलकूप पर काम करते समय हादसा हो गया।
हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के औता निवासी अशोक राजपूत (50) तीन वर्ष से अपनी बेटी नेहा की ससुराल में डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली गांव में रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग कर रहे थे। रविवार को वह दामाद बृजेंद्र के निजी नलकूप पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली का तार नीचे गिर गया और वह करंट की चपेट में आ गए। दामाद बृजेंद्र ने बताया कि जब वह खाना देने पहुंचे तो अशोक को जमीन पर पड़े देखा। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से उसके पुत्र रिंकू, बेटी नेहा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
-- -
Trending Videos
हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के औता निवासी अशोक राजपूत (50) तीन वर्ष से अपनी बेटी नेहा की ससुराल में डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली गांव में रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग कर रहे थे। रविवार को वह दामाद बृजेंद्र के निजी नलकूप पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली का तार नीचे गिर गया और वह करंट की चपेट में आ गए। दामाद बृजेंद्र ने बताया कि जब वह खाना देने पहुंचे तो अशोक को जमीन पर पड़े देखा। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से उसके पुत्र रिंकू, बेटी नेहा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन