सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   Firozabad won the Justice Jagdish Cricket Tournament

Jalaun News: फिरोजाबाद ने जीता जस्टिस जगदीश क्रिकेट टूर्नामेंट

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
Firozabad won the Justice Jagdish Cricket Tournament
विज्ञापन
उरई। पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए छठवें ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक सांसें थामने पर मजबूर कर दिया। फिरोजाबाद ने मुरादाबाद को तीन विकेट से हराकर शानदार अंदाज में खिताब अपने नाम किया।
Trending Videos

टॉस हारकर पहले बल्लेबासी करते हुए मुरादाबाद की टीम ने निर्धारित 22 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान कुशल यादव ने नेतृत्वकारी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 68 रन बनाए। आलोक रतन ने 58 रन बनाए। अंतिम ओवरों में हिमांशु की तेजतर्रार बल्लेबाजी ने मुरादाबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिरोजाबाद की ओर से शोएब कुरैशी और रय्यान ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन मध्यक्रम में योगेश कुमार ने मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 45 रन की पारी खेलते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अवी व अभिषेक यादव ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंतत फिरोजाबाद ने 21 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुरादाबाद की ओर से आर्यन ने 3 विकेट लेकर अंत तक संघर्ष किया, लेकिन फाइनल की बाजी फिरोजाबाद के नाम रही। इस रोमांचक जीत के साथ फिरोजाबाद ने न सिर्फ़ ट्रॉफी उठाई, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल से चैंपियन बनने का हक भी साबित किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अजय भनोट, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता, विशेष आमंत्रित अतिथि जिला जज बृजेंद्र कुमार सिंह, सीजेएम अभिषेक खरे, डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ.दुर्गेश कुमार, विकास कुमार शर्मा, श्याम बाबू, सुरेश निरंजन रहे।
मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और विजेता टीम को 51 हजार की राशि और सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान किया। उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का ट्रैक सूट दिया गया। न्यायमूर्ति अजय भनोट ने कहा कि लगातार 6 वर्षों से मैच टूर्नामेंट में आ रहा हूं और इस टूर्नामेंट को देखकर बचपन में देखी फिल्म शोले में जय-वीरू की मित्रता की याद आती है। जगदीश भल्ला और श्यामबाबू की दोस्ती का सच्चा परिणाम है यह टूर्नामेंट जो उनकी स्मृतियों को आज भी स्टूडेंट के रूप में सहयोग कर रखे हुए हैं।



कालपी में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
कालपी। ग्रामीण एवं कस्बों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उसको निखारने की जरूरत है। खेलों से युवाओं का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इसलिए युवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। यह बात नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कही। एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी के मैदान में रविवार को पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जगजीवन अहिरवार ने किया। उद्घाटन मैच बुंदेलखंड बॉर्डर क्लब कालपी व झांसी की टीमों के बीच में हुआ है। उद्घाटन मैच में पहुंचे दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed