{"_id":"692364b9689c854f550dd204","slug":"five-people-including-the-doctors-wife-have-been-booked-for-abetment-to-suicide-orai-news-c-224-1-ori1005-137278-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: डॉक्टर की पत्नी समेत पांच पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: डॉक्टर की पत्नी समेत पांच पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। होम्योपैथिक डॉक्टर के फंदा लगाने के मामले में मृतक की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बहू और एक डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी सरोज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका पुत्र सचेंद्र आर्या (42) रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक डॉक्टर के पद पर कार्यरत था। बताया कि बेटे ने 29 सितंबर की रात पटेल नगर, उरई स्थित अपने नए घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप लगाया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया था। बताया कि उनकी पुत्रवधू रीना कनौजिया बेटे को प्रताड़ित करती थी। रीना लंबे समय से डॉ. अखिलेश के साथ फोन और चैट पर संपर्क में थी।
सचेंद्र ने इस पर आपत्ति जताई तो रीना झगड़ा करने लगी और उन्हें उत्पीड़न व जान से जान से मारने की धमकी देती थी। बताया कि 29 सितंबर को रीना ने घर में हुई कहासुनी के दौरान मायके वालों को वीडियो कॉल किया था। इसके बाद सचेंद्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों और 112 पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मां ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जिनमें दो डायरी और दोनों मोबाइल फोन शामिल हैं, रीना के कहने पर डॉ. अखिलेश ने हटा दिए। बाद में उन्हें रीना के मायके ग्वालियर भेज दिया। पुलिस ने डॉक्टर सचेंद्र आर्या की पत्नी रीना कनौजिया, मोहल्ला बघौरा निवासी डॉ. अखिलेश, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घोसीपुरा निवासी धेनुप्रिया उर्फ पूजा, शिवकुमार कनौजिया और साधना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी सरोज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका पुत्र सचेंद्र आर्या (42) रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक डॉक्टर के पद पर कार्यरत था। बताया कि बेटे ने 29 सितंबर की रात पटेल नगर, उरई स्थित अपने नए घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप लगाया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया था। बताया कि उनकी पुत्रवधू रीना कनौजिया बेटे को प्रताड़ित करती थी। रीना लंबे समय से डॉ. अखिलेश के साथ फोन और चैट पर संपर्क में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचेंद्र ने इस पर आपत्ति जताई तो रीना झगड़ा करने लगी और उन्हें उत्पीड़न व जान से जान से मारने की धमकी देती थी। बताया कि 29 सितंबर को रीना ने घर में हुई कहासुनी के दौरान मायके वालों को वीडियो कॉल किया था। इसके बाद सचेंद्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों और 112 पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मां ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जिनमें दो डायरी और दोनों मोबाइल फोन शामिल हैं, रीना के कहने पर डॉ. अखिलेश ने हटा दिए। बाद में उन्हें रीना के मायके ग्वालियर भेज दिया। पुलिस ने डॉक्टर सचेंद्र आर्या की पत्नी रीना कनौजिया, मोहल्ला बघौरा निवासी डॉ. अखिलेश, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घोसीपुरा निवासी धेनुप्रिया उर्फ पूजा, शिवकुमार कनौजिया और साधना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।