{"_id":"692365e31f44a30cf60ff0b9","slug":"woman-dies-after-consuming-poison-in-laws-accused-of-murder-orai-news-c-224-1-ori1005-137256-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: जहर खाने से महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: जहर खाने से महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
विज्ञापन
फोटो - 02 मृतका अर्चना देवी की फाइल फोटो।
विज्ञापन
उरई। विवाहिता की जहर से मौत हो गई। मायके पक्ष ने जेठ व अन्य लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। वह जेठ -जिठानी के साथ रहती थी। पुलिस जांच में जुटी है।
चुर्खी थाना व गांव निवासी अर्चना (30) शनिवार की शाम जहर से अचेत हो गई। जानकारी पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज उरई लाए यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसने बहन की शादी वर्ष 2017 में चुर्खी गांव निवासी राघवेंद्र सिंह से की थी। उसकी बहन को दो बच्चे हुए। दोनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वर्ष 2023 में उसके पति राघवेंद्र की सांप के काटने से मौत हो गई।
बताया तभी से वह जेठ गोविंद सिंह के साथ रह रही थी। आरोप है कि बहन के हिस्से में जमीन है। इसके लालच में उसके जेठ ने पुत्र के साथ मिलकर उसकी बहन की जहर देकर हत्या कर दी है। बताया कि उसके दोनों बच्चों की भी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चुर्खी थाना व गांव निवासी अर्चना (30) शनिवार की शाम जहर से अचेत हो गई। जानकारी पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज उरई लाए यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसने बहन की शादी वर्ष 2017 में चुर्खी गांव निवासी राघवेंद्र सिंह से की थी। उसकी बहन को दो बच्चे हुए। दोनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वर्ष 2023 में उसके पति राघवेंद्र की सांप के काटने से मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया तभी से वह जेठ गोविंद सिंह के साथ रह रही थी। आरोप है कि बहन के हिस्से में जमीन है। इसके लालच में उसके जेठ ने पुत्र के साथ मिलकर उसकी बहन की जहर देकर हत्या कर दी है। बताया कि उसके दोनों बच्चों की भी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।