सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   It is a compulsion to reach Hamirpur via the dilapidated road of Aata-Itaura

Jalaun News: आटा-इटौरा के जर्जर मार्ग से हमीरपुर पहुंचना मजबूरी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
It is a compulsion to reach Hamirpur via the dilapidated road of Aata-Itaura
फोटो - 26 जोल्हूपुर हमीरपुर ओवरबि्रज पुल। संवाद
विज्ञापन
उरई। हमीरपुर-जोल्हूपुर मोड़ के ओवरब्रिज की एक लेन क्षतिग्रस्त होने के चलते उसे 18 से लेकर 31 अक्तूबर तक बंद किया जाएगा। सड़क पर गहरे गड्ढे व लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे अंडरपास पर पानी भरा होने से लोगों को अब 20 किलोमीटर होते हुए आटा-इटौरा मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा। इस मार्ग की हालत खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानी होगी।
Trending Videos

हमीरपुर को जोड़ने वाला मार्ग के बीच से निकली रेलवे लाइन की वजह से यहां प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती थी। इसके चलते 23 मार्च 2018 को कालपी के हमीरपुर–जोल्हूपुर मोड़ की रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ। रेलवे और सेतु निगम को यह काम कराने के लिए शासन की ओर से 33 करोड़ चार लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। तीन साल में यह काम पूरा होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुल निर्माण का उद्देश्य था कि हमीरपुर, महोबा, जालौन और आसपास के 100 से अधिक गांवों के लोगों को जाम और रेलवे फाटक की परेशानी से मुक्ति मिले। एक लेन सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सरिया बाहर निकल आईं हैं और सात जगहों पर एक्सटेंशन ज्वाइंट उखड़ गए हैं। किनारे लगाए गए एंगल टूट चुके हैं। इससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी दिक्कत होती है। इससे हादसे भी हो रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। इस पुल को 18 से लेकर 31 अक्तूबर तक बंद किया जाएगा। अब लोगों को आटा होते हुए बीस किलोमीटर का चक्कर काटकर निकलना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि आटा - इटौरा मार्ग निर्माणाधीन होने के चलते इससे निकलने के लिए परेशानी होगी। लेकिन कर भी क्या सकते हैं। बता दें कि प्रतिदिन यहां से करीब पचास हजार लोगों का आवागमन होता है।



वर्जन


पुल पर सात एक्सटेंशन ज्वाइंट टूट गए हैं। सड़क पर गड्ढे भी हैं। काम होने के चलते इसे बंद करवा जा रहा है। अंडर पास खुलवाने के लिए रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।
मृगेंद्र सिंह चौहान, परियोजना निदेशक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed