{"_id":"68effa71bb069001190df2e7","slug":"seeing-the-new-sheets-she-said-do-you-get-such-sheets-every-day-or-have-they-been-spread-today-only-orai-news-c-224-1-ori1005-135846-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: नई चादरें देखकर बोलीं, रोज ऐसी ही मिलती है या आज ही बिछाई गई है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: नई चादरें देखकर बोलीं, रोज ऐसी ही मिलती है या आज ही बिछाई गई है
विज्ञापन

विज्ञापन
उरई। राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल बुधवार की शाम जिला महिला अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। बेड पर नई चादरें देखकर पूछा कि आज ही बिछी है या रोज ऐसी बिछाई जाती है तो स्टाफ ने बताया कि दिन के हिसाब से चादरें बिछाई जाती हैं। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने को कहा।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सरैनी निवासी प्रसूता शिवानी से जानकारी लेने के बाद बेटी होने पर कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरवाने के निर्देश दिए। अन्य वार्डों में जाकर प्रसूताओं से अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना और मिलने वाले भोजन, नाश्ता के बाबत जानकारी ली। महिलाओं से पूछा अस्पताल में दवा वगैरह सही से मिलती है। इलाज के नाम पर पैसे तो नहीं लिए है। किसी के शिकायत न करने पर संतुष्टता जाहिर की। कहा कि पिछले निरीक्षण के बाद इस बार सुधार दिखाई दे रहा है। उन्होंने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया। पैथोलॉजी में एलटी दिनेश सोनी से जांचों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाल, डॉ. संजीव प्रभाकर, अपना दल एस जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया, महेंद्र बरार, सागर मेहरा, अनिल कुशवाहा, सहायक नर्सिंग अधीक्षक हृदय नारायण राजपूत, प्रियंका शर्मा, रागिनी आदि रहे।

Trending Videos
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सरैनी निवासी प्रसूता शिवानी से जानकारी लेने के बाद बेटी होने पर कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरवाने के निर्देश दिए। अन्य वार्डों में जाकर प्रसूताओं से अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना और मिलने वाले भोजन, नाश्ता के बाबत जानकारी ली। महिलाओं से पूछा अस्पताल में दवा वगैरह सही से मिलती है। इलाज के नाम पर पैसे तो नहीं लिए है। किसी के शिकायत न करने पर संतुष्टता जाहिर की। कहा कि पिछले निरीक्षण के बाद इस बार सुधार दिखाई दे रहा है। उन्होंने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया। पैथोलॉजी में एलटी दिनेश सोनी से जांचों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाल, डॉ. संजीव प्रभाकर, अपना दल एस जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया, महेंद्र बरार, सागर मेहरा, अनिल कुशवाहा, सहायक नर्सिंग अधीक्षक हृदय नारायण राजपूत, प्रियंका शर्मा, रागिनी आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन