{"_id":"69751c101ae034970601e61d","slug":"passenger-dies-in-panvel-express-body-handed-over-to-family-orai-news-c-224-1-ori1005-139607-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: पनवेल एक्सप्रेस में यात्री की मौत, शव परिजनों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: पनवेल एक्सप्रेस में यात्री की मौत, शव परिजनों को सौंपा
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। पनवेल से गोरखपुर जा रही पनवेल एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा के दौरान 32 वर्षीय युवक विजय की मौत हो गई। शनिवार की सुबह जब ट्रेन उरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची तब तक उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी। उसके साथियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी थी।
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह और बीके पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्री को कोच से उतारकर उपचार की व्यवस्था कराने का प्रयास किया लेकिन तब तक विजय की मृत्यु हो चुकी थी। विजय सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लेवदा का निवासी था और पनवेल में एक निजी कंपनी में काम करता था। साथी राजू यादव और रामधनी ने बताया कि विजय कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और इसी कारण अपने गांव जा रहा था।
आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह ने बताया कि कंट्रोल को सूचना देने के बावजूद मौके पर न तो कोई डॉक्टर पहुंचा और न ही सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। परिजन ने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को घर ले जाने का प्रबंध किया। पनवेल एक्सप्रेस उरई स्टेशन पर लगभग 10 मिनट अधिक समय तक खड़ी रही।
Trending Videos
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह और बीके पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्री को कोच से उतारकर उपचार की व्यवस्था कराने का प्रयास किया लेकिन तब तक विजय की मृत्यु हो चुकी थी। विजय सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लेवदा का निवासी था और पनवेल में एक निजी कंपनी में काम करता था। साथी राजू यादव और रामधनी ने बताया कि विजय कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और इसी कारण अपने गांव जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह ने बताया कि कंट्रोल को सूचना देने के बावजूद मौके पर न तो कोई डॉक्टर पहुंचा और न ही सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। परिजन ने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को घर ले जाने का प्रबंध किया। पनवेल एक्सप्रेस उरई स्टेशन पर लगभग 10 मिनट अधिक समय तक खड़ी रही।
