{"_id":"693f113bdcb8f55c8f067421","slug":"polio-vaccine-is-essential-for-children-to-prevent-disability-orai-news-c-224-1-ori1005-138022-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: दिव्यांगता से बचाव के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: दिव्यांगता से बचाव के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी
विज्ञापन
फोटो-13-पोलियो अभियान के दौरान संबोधित करते सीएमओ। संवाद
विज्ञापन
उरई। पल्स पोलियो के बूथ दिवस का शुभारंभ रविवार को जिला महिला अस्पताल में स्थापित बूथ दिवस पर डीएम डीएम राजेश कुमार पांडेय ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। उन्होंने नवजात शिशुओं को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए पोलियो की दवा आवश्यक है।
डीएम ने कहा कि पोलियो रोग के प्रति पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिए दवा पिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-अंतराल पर पल्स पोलियो अभियान, विटामिन-ए कार्यक्रम, मीजिल्स-रूबैला उन्मूलन सहित अन्य टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इनसे शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। सीएमओ डॉ. डीके भिटौरिया ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 1188 बूथ बनाए गए हैं। इन पर 2,19,356 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें 15 से 19 दिसंबर तक 590 टीमों द्वारा 3,31,802 घरों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
घर-घर भ्रमण करने वाली टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 190 लोगों की तैनाती की गई है। 22 दिसंबर को घर-घर भ्रमण के बाद गांवों के बाहर अथवा बीमार होने के कारण दवा से वंचित रह गए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान की प्रतिदिन सायं समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
पहले दिन करीब 65 फीसदी बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ. एपी वर्मा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाल, डॉ. अविनेश कुमार, आरपी विश्वकर्मा, अंकिता त्रिपाठी आदि रहे।
फोटो-14-कोंच में पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाती टीम। संवाद
नगर के 37 बूथों पर बच्चों को दी गई ''दो बूंद जिंदगी की''
कोंच। पल्स पोलियो अभियान में रविवार को बूथ दिवस के दिन 37 बूथों पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल शाक्य ने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए नौ सुपरवाइजर तथा दो सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। प्रताप नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी पोलियो बूथ लगाया गया। सभी बूथों पर सुपरवाइजर सुशील चतुर्वेदी, पवन गुप्ता, अजय झा, हिमांशु, अमर सिंह की निगरानी में बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान स्टाफ नर्स रागिनी, स्नेहलता अभियान में जुटी रहीं। (संवाद)
सीएचसी में हुआ बूथ दिवस का शुभारंभ
कदौरा। सीएचसी में बूथ दिवस का शुभारंभ हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि बचाव के लिए दवा पिलाना जरूरी है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी देवी, बीपीएम शैलेंद्र, फार्मासिस्ट रमेश तिवारी आदि रहे। (संवाद)
33 बूथों पर 5870 बच्चों ने पी दवा
कालपी। कालपी के अलग-अलग 33 बूथों में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान 5870 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जागरूक किया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि 12 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान, डॉ. शेख शहरयार,डॉ. अशोक चक ने घूमकर पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। (संवाद)
Trending Videos
डीएम ने कहा कि पोलियो रोग के प्रति पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिए दवा पिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-अंतराल पर पल्स पोलियो अभियान, विटामिन-ए कार्यक्रम, मीजिल्स-रूबैला उन्मूलन सहित अन्य टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसे शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। सीएमओ डॉ. डीके भिटौरिया ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 1188 बूथ बनाए गए हैं। इन पर 2,19,356 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें 15 से 19 दिसंबर तक 590 टीमों द्वारा 3,31,802 घरों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
घर-घर भ्रमण करने वाली टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 190 लोगों की तैनाती की गई है। 22 दिसंबर को घर-घर भ्रमण के बाद गांवों के बाहर अथवा बीमार होने के कारण दवा से वंचित रह गए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान की प्रतिदिन सायं समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
पहले दिन करीब 65 फीसदी बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ. एपी वर्मा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाल, डॉ. अविनेश कुमार, आरपी विश्वकर्मा, अंकिता त्रिपाठी आदि रहे।
फोटो-14-कोंच में पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाती टीम। संवाद
नगर के 37 बूथों पर बच्चों को दी गई ''दो बूंद जिंदगी की''
कोंच। पल्स पोलियो अभियान में रविवार को बूथ दिवस के दिन 37 बूथों पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल शाक्य ने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए नौ सुपरवाइजर तथा दो सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। प्रताप नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी पोलियो बूथ लगाया गया। सभी बूथों पर सुपरवाइजर सुशील चतुर्वेदी, पवन गुप्ता, अजय झा, हिमांशु, अमर सिंह की निगरानी में बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान स्टाफ नर्स रागिनी, स्नेहलता अभियान में जुटी रहीं। (संवाद)
सीएचसी में हुआ बूथ दिवस का शुभारंभ
कदौरा। सीएचसी में बूथ दिवस का शुभारंभ हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि बचाव के लिए दवा पिलाना जरूरी है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी देवी, बीपीएम शैलेंद्र, फार्मासिस्ट रमेश तिवारी आदि रहे। (संवाद)
33 बूथों पर 5870 बच्चों ने पी दवा
कालपी। कालपी के अलग-अलग 33 बूथों में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान 5870 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जागरूक किया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि 12 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान, डॉ. शेख शहरयार,डॉ. अशोक चक ने घूमकर पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। (संवाद)

फोटो-13-पोलियो अभियान के दौरान संबोधित करते सीएमओ। संवाद
