{"_id":"6940562abd2bbf030c09b2c4","slug":"samosa-seller-assaulted-video-goes-viral-orai-news-c-12-1-knp1031-1361254-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: समोसे वाले के साथ मारपीट, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: समोसे वाले के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। रामलीला में समोसे वाले की सभासद ने साथियों के साथ पिटाई कर दी। आरोप है कि जब दुकानदार की पत्नी उसे बचाने पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। सोमवार को पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
कस्बे में रामलीला का आयोजन हो रहा है। रविवार को रामलीला के पास मैदान में हाथ ठिलिया वाले चाय, समोसा, मूंगफली, मोमोस की दुकानें लगाए हुए हैं। रविवार की रात को वार्ड संख्या आठ के सभासद अपने पांच अन्य साथियों के साथ रामलीला देखने गए थे। इसी दौरान वह मैदान में पहुंचे तो उसने ठेले वाले से समोसे मांगे। ठेले वाले ने समोसे के रुपये मांगे तो उसकी पिटाई कर दी। सभासद दुकानदार से वीडियो में कहता दिख रहा है कि हमसे पैसे मांगोगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। दुकानदार की पत्नी जब मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रामलीला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाएं डांस करतीं नजर आ रहीं हैं। (संवाद)
Trending Videos
कस्बे में रामलीला का आयोजन हो रहा है। रविवार को रामलीला के पास मैदान में हाथ ठिलिया वाले चाय, समोसा, मूंगफली, मोमोस की दुकानें लगाए हुए हैं। रविवार की रात को वार्ड संख्या आठ के सभासद अपने पांच अन्य साथियों के साथ रामलीला देखने गए थे। इसी दौरान वह मैदान में पहुंचे तो उसने ठेले वाले से समोसे मांगे। ठेले वाले ने समोसे के रुपये मांगे तो उसकी पिटाई कर दी। सभासद दुकानदार से वीडियो में कहता दिख रहा है कि हमसे पैसे मांगोगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। दुकानदार की पत्नी जब मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रामलीला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाएं डांस करतीं नजर आ रहीं हैं। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
