{"_id":"686c37810a581f7c2a0def30","slug":"15-days-of-rain-generated-electricity-worth-rs-185-crore-in-sukwan-dhukwan-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-592899-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: 15 दिन की बारिश ने सुकुवां-ढुकुवां में 1.85 करोड़ रुपये कीमत की बनी बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: 15 दिन की बारिश ने सुकुवां-ढुकुवां में 1.85 करोड़ रुपये कीमत की बनी बिजली
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पिछले 15 दिनों से झांसी समेत आसपास जनपदों में मेहरबान मौसम ने पानी से भरपूर बिजली पैदा करने में सहायक बने। सुकुवां-ढुकुवां बांध में लगे तीन टरबाइन से इस दौरान 30 लाख यूनिट बिजली बनी। यह बिजली सीधे ग्रिड को दी गई। इससे करीब 1.46 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ।
सुकुवां-ढुकुवां में आठ मेगावाट की तीन यूनिट लगाई गई हैं। इनका संचालन टिहरी जल विद्युत परियोजना (टीएचडीसी) करता है। अभी तक माताटीला बांध से पानी छोड़ने पर यहां बिजली बन पाती थी, लेकिन इस बार जून के मध्य में ही मानसून ने दस्तक दे दी। इस वजह से सुकुवां ढुकुवां बांध से कैचमेंट के बारिश की वजह से 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इस मानसूनी पानी की मदद से दो टरबाइन पिछले 15 दिनों से चलाए जा रहे हैं। 4.87 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने पर 1.46 करोड़ का फायदा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
पहली बार जून में इतनी बिजली बनी है। कैचमेंट इलाके में हुई बारिश के बाद ही टरबाइन चला दिए गए। इससे राजस्व भी मिला। - अंबुज द्विवेदी, मुख्य अभियंता (बेतवा)