{"_id":"686c38443bdc51e21c045d80","slug":"farmers-started-planting-paddy-due-to-break-in-rain-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-592901-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: बारिश के ब्रेक से किसानों ने शुरू की धान की रोपाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: बारिश के ब्रेक से किसानों ने शुरू की धान की रोपाई
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। अच्छी बारिश के बाद किसानों ने धान की रोपाई और मूंगफली की बुआई के लिए अपने खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रुक-रुक कर बारिश की जरूरत होगी ताकि मिट्टी नमी बरकरार रहे।
बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई लेकिन किसानों के सामने संकट हो गया था। खेतों में पानी लबालब भरा हुआ था। हालांकि यह बारिश खेती के लिए उपयुक्त है पर इतनी भारी बारिश और मौसम का पूर्वानुमान किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा था। लेकिन, बीते दो दिन से धूप खिलने से किसान अपने खेत तैयार करने में जुट गए हैं। एक ओर किसान मूंगफली की बुआई की तैयारी में लगा है तो दूसरी ओर नर्सरी में रोपी गई धान को अब खेतों में रोपने की तैयारी की जा रही है। बड़ागांव के किसान बृजमोहन ने बताया कि एकदम से बारिश का रुकना भी खेती को नुकसान पहुंचाएगी तो वहीं अति वर्षा से भी किसानों की फसल को नुकसान होगा। इस संबंध में कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया के अब किसान मूंगफली और धान की फसल की बुआई कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मक्का की खेती को नुकसान होने से बचा
लगातार बारिश के कारण मक्का की खेती को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा था। गीली मक्का के सड़ने की कगार पर आ गई थी। लेकिन दो दिन बारिश के रुकने से किसानों ने मक्का की फसल को काटकर उसे सुखाने की तैयारी में जुट गए हैं।