{"_id":"686c39bc1e5771ed5c0e6a61","slug":"the-roads-leading-to-shiva-temples-are-in-a-bad-state-how-will-the-kanwar-yatra-be-carried-out-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-592903-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: शिव मंदिरों के रास्ते बदहाल, कैसे निकलेगी कांवड़ यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: शिव मंदिरों के रास्ते बदहाल, कैसे निकलेगी कांवड़ यात्रा
विज्ञापन

बड़ागांव गेट बाहर संथथत महाकालेशंर मंनदर जाने वाली बदहाल सिंक।
- फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। श्रावण मास में शिव मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। बड़ागांव गेट के बाहर पांच मंदिर हैं, इनमें तीन शिवालय भी हैं। लेकिन मंदिरों तक पहुंचने वाले रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रा निकालना मुश्किल होगा।
नगर के वार्ड नं. 50 प्राचीन शिव मंदिरों में बड़ागांव गेट बाहर स्थित महाकालेश्वर मंदिर, राजाबाबा मंदिर, महामृत्युंजय महाकालेश्वर स्थापित हैं। इसके अलावा दूर के बाबा और पाताली हनुमान मंदिर है। बड़ागांव गेट बाहर स्थित नारायण बाग तिराहा से पिछोर जाने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया हैं। वाहन फिसल जाने की वजह से लोग घायल हो रहे हैं। इनमें बारिश का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
ये बोले लोग ....
- पिछले पांच साल से सड़क बदहाल है। शिकायत करने पर भी समस्या को अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जितेंद्र कुशवाहा, स्थानीय निवासी
- सावन की महीना शुरु हो रहा है। महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रहती है। सड़क के गड्ढों की वजह श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। - अरविंद गुप्ता, स्थानीय निवासी
- इस क्षेत्र में पांच मंदिर हैं इनमें तीन भगवान महाकालेश्वर के मंदिर हैं। सावन में मंदिर पर कांवड़िए जल चढ़ाने आते हैं और कांवड यात्रा भी निकाली जाती हैं। - प्रदीप कुशवाहा, स्थानीय निवासी
- सड़क के गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भरने से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ऑटो और दुपहिया वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं और लोग गिर कर घायल हो जाते हैं। - अभय तिवारी, स्थानीय निवासी
विज्ञापन

Trending Videos
झांसी। श्रावण मास में शिव मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। बड़ागांव गेट के बाहर पांच मंदिर हैं, इनमें तीन शिवालय भी हैं। लेकिन मंदिरों तक पहुंचने वाले रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रा निकालना मुश्किल होगा।
नगर के वार्ड नं. 50 प्राचीन शिव मंदिरों में बड़ागांव गेट बाहर स्थित महाकालेश्वर मंदिर, राजाबाबा मंदिर, महामृत्युंजय महाकालेश्वर स्थापित हैं। इसके अलावा दूर के बाबा और पाताली हनुमान मंदिर है। बड़ागांव गेट बाहर स्थित नारायण बाग तिराहा से पिछोर जाने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया हैं। वाहन फिसल जाने की वजह से लोग घायल हो रहे हैं। इनमें बारिश का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये बोले लोग ....
- पिछले पांच साल से सड़क बदहाल है। शिकायत करने पर भी समस्या को अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जितेंद्र कुशवाहा, स्थानीय निवासी
- सावन की महीना शुरु हो रहा है। महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रहती है। सड़क के गड्ढों की वजह श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। - अरविंद गुप्ता, स्थानीय निवासी
- इस क्षेत्र में पांच मंदिर हैं इनमें तीन भगवान महाकालेश्वर के मंदिर हैं। सावन में मंदिर पर कांवड़िए जल चढ़ाने आते हैं और कांवड यात्रा भी निकाली जाती हैं। - प्रदीप कुशवाहा, स्थानीय निवासी
- सड़क के गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भरने से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ऑटो और दुपहिया वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं और लोग गिर कर घायल हो जाते हैं। - अभय तिवारी, स्थानीय निवासी