{"_id":"697bcb0691d26a303c0a1bc2","slug":"a-mother-in-law-hurt-by-her-daughter-in-laws-taunts-committed-suicide-by-consuming-poison-jhansi-news-c-11-jhs1004-729500-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: बहू के तंज कसने से आहत सास ने खाया जहर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: बहू के तंज कसने से आहत सास ने खाया जहर, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बहू के तंज कसने से आहत सास ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।
गुरसराय थाने के गांधी नगर मोहल्ले की गीता (45) पत्नी राकेश अहिरवार दो बेटे व बहुओं के साथ मकान में रहती थी। पति राकेश अहिरवार खेती-किसानी के अलावा मजदूरी करता है। बड़ी बहू रक्षा और गीता के बीच मतभेद था। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को गीता बड़ी बहू रक्षा की बेटी को खिला रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली महिला ने दादा-पोती को देखकर कहा- कुछ दिन बाद पोती का जन्मदिन है तो दादी से पैसे मिलेंगे। यह बात छत पर खड़ी बहू ने सुना और तंज कसा कि बच्ची ने सास से पैसे लिए तो उसके हाथ तोड़ दूंगी। यह बात गीता को नागवार गुजरी और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
राकेश ने बताया कि बहू की बात से आहत होकर गीता गुस्से में घर से बाहर चली गई और जहर खा लिया। गीता घर लौटी तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि गीता ने जहर खा लिया है और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गीता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गीता के दो बेटे बॉबी व रितिक और दो बेटी काजल व वर्षा हैं। चारों की शादी हो चुकी है।
Trending Videos
झांसी। बहू के तंज कसने से आहत सास ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।
गुरसराय थाने के गांधी नगर मोहल्ले की गीता (45) पत्नी राकेश अहिरवार दो बेटे व बहुओं के साथ मकान में रहती थी। पति राकेश अहिरवार खेती-किसानी के अलावा मजदूरी करता है। बड़ी बहू रक्षा और गीता के बीच मतभेद था। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को गीता बड़ी बहू रक्षा की बेटी को खिला रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली महिला ने दादा-पोती को देखकर कहा- कुछ दिन बाद पोती का जन्मदिन है तो दादी से पैसे मिलेंगे। यह बात छत पर खड़ी बहू ने सुना और तंज कसा कि बच्ची ने सास से पैसे लिए तो उसके हाथ तोड़ दूंगी। यह बात गीता को नागवार गुजरी और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राकेश ने बताया कि बहू की बात से आहत होकर गीता गुस्से में घर से बाहर चली गई और जहर खा लिया। गीता घर लौटी तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि गीता ने जहर खा लिया है और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गीता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गीता के दो बेटे बॉबी व रितिक और दो बेटी काजल व वर्षा हैं। चारों की शादी हो चुकी है।
