{"_id":"697bca8fa495cd0b4f060f88","slug":"husband-sits-on-railway-tracks-after-argument-with-wife-jhansi-news-c-11-jhs1004-729741-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: पत्नी से विवाद होने पर रेल लाइन पर बैठा पति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: पत्नी से विवाद होने पर रेल लाइन पर बैठा पति
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पत्नी से विवाद होने पर नाराज पति शराब के नशे में आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन पर बैठ गया। ट्रैकमैन ने रेल लाइन पर युवक को देख उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन युवक पत्नी पर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगा। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बरुआसागर निवासी प्रमोद कुमार मेहनत-मजदूरी करता है। वह कुछ दिनों से पत्नी के साथ ग्वालियर रोड पर रहकर मजदूरी करता था। बृहस्पतिवार को शराब के नशे में घर पर पहुंचा। रुपयों को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। नाराज होकर प्रमोद फिल्टर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पर जाकर बैठ गया। ट्रैकमैन ने प्रमोद को उठाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में प्रमोद आत्महत्या की बात कहकर उठने से इन्कार कर दिया। सीपरी बाजार पुलिस ने प्रमोद को समझाया। प्रमोद का आरोप है कि पत्नी ने उसके पूरे रुपये छीन लिए। इससे पहले उसने उसकी जमीन बिकवा दी। वह पूरा रुपया मायके में देती है। ग्वालियर रोड चौकी इंचार्ज दिलीप पांडेय ने बताया कि प्रमोद शराब पीने का आदी है। पत्नी शराब में रुपया उड़ाने का विरोध करती है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
Trending Videos
झांसी। पत्नी से विवाद होने पर नाराज पति शराब के नशे में आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन पर बैठ गया। ट्रैकमैन ने रेल लाइन पर युवक को देख उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन युवक पत्नी पर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगा। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बरुआसागर निवासी प्रमोद कुमार मेहनत-मजदूरी करता है। वह कुछ दिनों से पत्नी के साथ ग्वालियर रोड पर रहकर मजदूरी करता था। बृहस्पतिवार को शराब के नशे में घर पर पहुंचा। रुपयों को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। नाराज होकर प्रमोद फिल्टर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पर जाकर बैठ गया। ट्रैकमैन ने प्रमोद को उठाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में प्रमोद आत्महत्या की बात कहकर उठने से इन्कार कर दिया। सीपरी बाजार पुलिस ने प्रमोद को समझाया। प्रमोद का आरोप है कि पत्नी ने उसके पूरे रुपये छीन लिए। इससे पहले उसने उसकी जमीन बिकवा दी। वह पूरा रुपया मायके में देती है। ग्वालियर रोड चौकी इंचार्ज दिलीप पांडेय ने बताया कि प्रमोद शराब पीने का आदी है। पत्नी शराब में रुपया उड़ाने का विरोध करती है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
