सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Investigative agencies investigating madrasa connection of the conspiracy to overturn the train

मदरसे में दी जा रही ट्रेन पलटाने की ट्रेनिंग!: NIA और ATS को मिले सुराग, दीनी तालीम देने वाले कर रहे ब्रेनवॉश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 14 Dec 2024 01:22 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस अफसरों का कहना है जांच में सामने आया कि ऑनलाइन माध्यम से दीनी तालीम देने वाले कई लोगों के ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसमें फॉलोवरों को ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए उकसाया गया। 

Investigative agencies investigating madrasa connection of the conspiracy to overturn the train
मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

 झांसी और कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के पीछे एनआईए और एटीएस को मदरसा कनेक्शन के भी सुराग मिले हैं। सुरागों के मुताबिक ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करके युवाओं का ब्रेन वॉश किया जाता है। इसके जरिये कट्टरपंथी बने युवाओं का देश विरोधी कार्यों में इस्तेमाल होता है। इनका मदरसों से भी कनेक्शन है। इसी की कड़ियां जोड़ने के लिए जांच एजेंसियां कई जगह छापा मार रही हैं। इसके साथ ही विदेशी फंडिंग के सूत्र भी खंगाल रही हैं। इसी वजह से दोनों एजेंसियां बृहस्पतिवार को झांसी पहुंचीं थीं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

यहां मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी से 18 घंटे पूछताछ की गई थी। पुलिस लाइन लाते समय भीड़ ने पुलिस और जांच टीम से धक्कामुक्की कर मुफ्ती को छुड़ा लिया था। बाद में पुलिस उन्हें लेकर गई थी। पूछताछ के बाद देर रात उन्हें छोड़ दिया था। धक्कामुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालने पर पुलिस ने 11 नामजद सहित 100 लोगों पर केस दर्ज किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। तीन माह के दौरान झांसी और कानपुर के आसपास साबरमती एक्सप्रेस, कांलिदी एक्सप्रेस जैसी अहम ट्रेनों को पलटाने की कोशिश हुई। वंदे भारत पर भी पथराव हुआ। इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के साथ आईबी कर रही है। एनआईए टीम कई जगह छापा मार चुकी है।

वीडियो से ब्रेन वॉश कर उकसा रहे
जांच में पता चला कि ऑनलाइन माध्यम से दीनी तालीम देने वाले कई लोगों के ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसमें फॉलोअरों को ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए उकसाया गया। जांच एजेंसियां इनको तलाश रहीं हैं। मदरसे चलाने के अलावा यह ऑनलाइन वीडियो के जरिये युवाओं का ब्रेनवॉश करके उनको कट्टरपंथी बना देते हैं। झांसी एवं कानपुर की साजिश में स्थानीय कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है दोबारा भी एनआईए टीम यहां जांच के लिए आ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed