{"_id":"692d1daada54a1c568011108","slug":"jhansi-3-72-lakh-consumers-of-the-zone-will-be-able-to-avail-the-benefit-of-ots-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ओटीएस से जोन के 3.72 लाख उपभोक्ता ले सकेंगे लाभ, निगम ने की तैयारी, सभी उपकेंद्रों पर खोले काउंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ओटीएस से जोन के 3.72 लाख उपभोक्ता ले सकेंगे लाभ, निगम ने की तैयारी, सभी उपकेंद्रों पर खोले काउंटर
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:16 AM IST
सार
बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए आज एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना लागू कर रहा है। बकायेदारों को सरचार्ज माफी के साथ मूलधन में भी 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
विज्ञापन
बिजली बिल राहत योजना
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए आज एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना लागू कर रहा है। बकायेदारों को सरचार्ज माफी के साथ मूलधन में भी 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। निगम ने सभी उपकेंद्रों पर काउंटर खोले हैं, साथ ही शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ता और अन्य बकायेदार अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल जमा कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता एक माह के भीतर बकाया बिल जमा करते हैं, तो उन्हें शत-प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। झांसी जोन में लगभग 3.72 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिन पर 1,56,480 लाख रुपये बकाया है।
बिजली चोरी में फंसे में 41,271 लोगों को भी मिलेगा लाभ
बिजली चोरी में फंसे 41,271 लोगों पर विभाग का 245.40 करोड़ रुपये बकाया है। इनसे वसूली के लिए आरसी भी जारी की गई है, लेकिन बिजली राहत योजना उनके लिए फायदे का सौदा है। यदि वह पंजीकरण कराकर अपना जुर्माना अदा करते हैं तो उनका केस खत्म होगा, साथ ही उन्हें 50 प्रतिशत ही जुर्माना अदा करना होगा।
ज्यादा से ज्यादा कराएं पंजीयन
विद्युत वितरण मंडल झांसी के मुख्य अभियंता केपी खान ने कहा कि बिजली बिल राहत योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है कि अपने क्षेत्रों में योजना के पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बकाया जमा कराएं।
योजना से इन्हें मिलेगा लाभ
दो किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को
एक किलोवॉट के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को
बिजली चोरी के मामलों में राजस्व निर्धारण राशि के मामलों में
तकनीकी या मीटर संबंधी त्रुटियों के कारण विवादों में फंसे मामलों में
Trending Videos
बिजली चोरी में फंसे में 41,271 लोगों को भी मिलेगा लाभ
बिजली चोरी में फंसे 41,271 लोगों पर विभाग का 245.40 करोड़ रुपये बकाया है। इनसे वसूली के लिए आरसी भी जारी की गई है, लेकिन बिजली राहत योजना उनके लिए फायदे का सौदा है। यदि वह पंजीकरण कराकर अपना जुर्माना अदा करते हैं तो उनका केस खत्म होगा, साथ ही उन्हें 50 प्रतिशत ही जुर्माना अदा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्यादा से ज्यादा कराएं पंजीयन
विद्युत वितरण मंडल झांसी के मुख्य अभियंता केपी खान ने कहा कि बिजली बिल राहत योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है कि अपने क्षेत्रों में योजना के पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बकाया जमा कराएं।
योजना से इन्हें मिलेगा लाभ
दो किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को
एक किलोवॉट के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को
बिजली चोरी के मामलों में राजस्व निर्धारण राशि के मामलों में
तकनीकी या मीटर संबंधी त्रुटियों के कारण विवादों में फंसे मामलों में