{"_id":"692d1705620a57b8da01bdad","slug":"jhansi-five-thousand-vehicles-stranded-on-gwalior-shivpuri-highway-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर फंसे रहे पांच हजार वाहन, दोपहर से देर रात तक रही जाम की स्थिति, वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर फंसे रहे पांच हजार वाहन, दोपहर से देर रात तक रही जाम की स्थिति, वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:49 AM IST
सार
ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर रविवार को एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर से देर रात तक वाहन रेंगते रहे। पांच किलोमीटर के दायरे में पांच हजार से अधिक वाहन फंसे रहे। उन्हें 5 मिनट का सफर तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
विज्ञापन
ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर फंसे वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर रविवार को एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर से देर रात तक वाहन रेंगते रहे। पांच किलोमीटर के दायरे में पांच हजार से अधिक वाहन फंसे रहे। उन्हें 5 मिनट का सफर तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास टनल व फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। यहां से वाहनों के निकलने में पहले से ही समस्या है। रविवार को ट्रैफिक बढ़ने से जाम लग गया। शनिवार और रविवार को हाईवे पर अक्सर आवाजाही बढ़ जाती है, इससे शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग की ओर करीब 5 किमी. तक लंबा जाम रहा। कानपुर की ओर भी कुछ दूरी पर वाहनों की कतारें देखी गईं। बड़े वाहन तो फंसे रहे, छोटे वाहन इधर-उधर से होकर निकले।
Trending Videos
शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास टनल व फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। यहां से वाहनों के निकलने में पहले से ही समस्या है। रविवार को ट्रैफिक बढ़ने से जाम लग गया। शनिवार और रविवार को हाईवे पर अक्सर आवाजाही बढ़ जाती है, इससे शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग की ओर करीब 5 किमी. तक लंबा जाम रहा। कानपुर की ओर भी कुछ दूरी पर वाहनों की कतारें देखी गईं। बड़े वाहन तो फंसे रहे, छोटे वाहन इधर-उधर से होकर निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम में फंसी एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
शादी में पहुंचने में हुई देरी
ग्वालियर से आ रहे आशीष ने बताया कि रविवार को शहर में आयोजित अपने मित्र की शादी समारोह में शामिल होना था। लेकिन जाम में फंसने के चलते बरात में नहीं पहुंच सके। जैसे-तैसे पहुंचे तो बरात जा चुकी थी। किसी तरह खाना मिला। ऐसे कई लोगों के समक्ष रविवार को यह समस्या आई जो समय से शादी में नहीं पहुंच सके।
एनएचएआई अफसरों व यातायात पुलिस ने संभाला मोर्चा
जाम लगने पर एनएचएआई अफसरों के साथ यातायात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आगे से वाहनों के आने का सिलसिला बना हुआ था। जो भी इंतजाम किए गए, वह नाकाफी रहे। दोपहर से रात तक जाम बना रहा। हालांकि रेंग-रेंगकर वाहनों के निकलने का सिलसिला शाम को शुरू हो गया था।
पाल कॉलोनी पर फ्लाईओवर व टनल का निर्माण किया जा रहा है। इससे वाहनों का आवागमन धीमा होता है। इसी बीच ऊपर से ट्रैफिक लोड बढ़ने के चलते जाम की समस्या बनी।- अविनाश मंडीवाल, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई।
हाईवे पर लगे भीषण जाम का वीडियो...
ग्वालियर से आ रहे आशीष ने बताया कि रविवार को शहर में आयोजित अपने मित्र की शादी समारोह में शामिल होना था। लेकिन जाम में फंसने के चलते बरात में नहीं पहुंच सके। जैसे-तैसे पहुंचे तो बरात जा चुकी थी। किसी तरह खाना मिला। ऐसे कई लोगों के समक्ष रविवार को यह समस्या आई जो समय से शादी में नहीं पहुंच सके।
एनएचएआई अफसरों व यातायात पुलिस ने संभाला मोर्चा
जाम लगने पर एनएचएआई अफसरों के साथ यातायात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आगे से वाहनों के आने का सिलसिला बना हुआ था। जो भी इंतजाम किए गए, वह नाकाफी रहे। दोपहर से रात तक जाम बना रहा। हालांकि रेंग-रेंगकर वाहनों के निकलने का सिलसिला शाम को शुरू हो गया था।
पाल कॉलोनी पर फ्लाईओवर व टनल का निर्माण किया जा रहा है। इससे वाहनों का आवागमन धीमा होता है। इसी बीच ऊपर से ट्रैफिक लोड बढ़ने के चलते जाम की समस्या बनी।- अविनाश मंडीवाल, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई।
हाईवे पर लगे भीषण जाम का वीडियो...