{"_id":"693ae00646bf6ad35f0e33a0","slug":"jhansi-ig-suspends-four-people-including-a-woman-inspector-for-negligence-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: आईजी का मऊरानीपुर कोतवाली में औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा समेत चार सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: आईजी का मऊरानीपुर कोतवाली में औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा समेत चार सस्पेंड
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:45 PM IST
सार
आईजी आकाश कुल्हरी ने मऊरानीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही मिशन शक्ति प्रभारी समेत चार को सस्पेंड कर दिया है।
विज्ञापन
मऊरानीपुर में मिशन शक्ति का निरीक्षण करते आईजी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
आईजी ने बृहस्पतिवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर एसएसपी कार्यालय के अकाउंटेंट के साथ मऊरानीपुर थाने की मिशन शक्ति प्रभारी सहित दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। पर्यवेक्षण ठीक न पाए जाने पर मऊरानीपुर सीओ को चेतावनी दी। पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव व मऊरानीपुर थाने की मेस की साफ-सफाई पर फॉलोअर व चौकीदार को इनाम देने की घोषणा की। आईजी के निरीक्षण से दिनभर महकमे में खलबली मची रही।
लापरवाही पर अकाउंटेंट प्रमोद कुमार पाल सस्पेंड
आईजी आकाश कुलहरि ने एसएसपी कार्यालय की समस्त शाखाओं एवं मऊरानीपुर थाने का निरीक्षण किया। आंकिक शाखा की पत्रावलियों में यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों में लापरवाही पर अकाउंटेंट प्रमोद कुमार पाल को निलंबित कर दिया। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। राजस्व/भूमि विवादों के प्रकरणों में फीडबैक लेने तथा एकल विंडो सिस्टम लागू करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित को दिए निर्देश दिए। आईजी ने पुलिस कर्मियों को प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने, शाखा प्रभारियों को सहयोगियों के साथ मधुर व्यवहार किए जाने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें मिला पुरस्कार
लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व अपराध शाखा में प्राप्त सम्मनों का समय से तामीला कराने के निर्देश दिए। मऊरानीपुर थाने पहुंचे आईजी ने कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार का निरीक्षण किया। चौकीदारों से उनका हाल जाना व पुलिस कर्मियों से नियंत्रण ड्रिल काराई। भोजनालय की साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर मेस फॉलोअर मोहिनी तथा लाभप्रद सूचना देने पर चौकीदार हरीशंकर को नगद पुरस्कार दिया।
इन पर हुई कार्रवाई
वहीं, मिशन शक्ति प्रभारी दरोगा मंजू देवी सहित दो महिला आरक्षी जसना चौधरी व रीता बिंद को मिशन शक्ति की जानकारी न होने तथा संतोषजनक जवाब न दे पाने पर निलंबित कर दिया। इस दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह, सीओ सदर रामवीर सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।